नयी दिल्ली : दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल ने शुक्रवार को कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार उसका करीब 25,000 करोड़ रुपये का राइट इश्यू को अधिक अभिदान मिला है. कंपनी का राइट इश्यू तीन मई को खुला और शुक्रवार को बंद हुआ. एयरटेल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि …प्रारंभिक सूचना के अनुसार राइट इश्यू को अधिक अभिदान मिला है.
इसे भी देखें : नकुल सहगल बने भारती एयरटेल के मुख्य वित्त अधिकारी, सुनील मित्तल के मातहत करेंगे काम
कंपनी के अनुसार, राइट इश्यू के लिए मिले आवेदन सत्यापन तथा भुगतान प्राप्त होने पर निर्भर है. एयरटेल ने 220 रुपये के भाव पर पूर्ण रूप से चुकता शेयर जारी कर 25,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की घोषणा की थी. इसके अलावा, 7,000 करोड़ रुपये स्थायी विदेशी मुद्रा बांड निर्गम के जरिये जुटाने का एलान किया था.
कंपनी ने कहा था कि पूंजी डाले जाने से उसे भविष्य में ग्राहकों को और बेहतर सेवा देने के लिये बड़ा नेटवर्क क्षमता तैयार करने तथा सामग्री एवं प्रौद्योगिकी भागीदारी सृजित करने में मदद मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.