Adidas India के महाप्रबंधक बनाये गये नीलेंद्र सिंह

नयी दिल्ली : प्रमुख स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास इंडिया ने नीलेंद्र सिंह को अपना महाप्रबंधक नियुक्त किया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नीलेंद्र सिंह डेव थॉमस का स्थान लेंगे. इसे भी देखें : भारतीय मूल के अजय बंगा बने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ CEO बयान के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2019 7:42 PM

नयी दिल्ली : प्रमुख स्पोर्ट्सवियर कंपनी एडिडास इंडिया ने नीलेंद्र सिंह को अपना महाप्रबंधक नियुक्त किया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नीलेंद्र सिंह डेव थॉमस का स्थान लेंगे.

इसे भी देखें : भारतीय मूल के अजय बंगा बने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ CEO

बयान के मुताबिक, नीलेंद्र 20 मई, 2019 को प्रभावी रूप से कार्यभार संभालेंगे तथा उभरते बाजार विभाग के प्रबंध निदेशक थॉमस को रिपोर्ट करेंगे. सिंह एडिडास के साथ 14 साल से अधिक समय से जुड़े हुए हैं.

थॉमस को एक अप्रैल से एडिडास के उभरते बाजार खंड के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है. वह वैश्विक बिक्री के लिए जिम्मेदार बोर्ड के सदस्य रोलांड ऑशेल को रिपोर्ट करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version