लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा
मुंबई : आम चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले बुधवार को बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स 140 अंक चढ़ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 300 अंक ऊपर नीचे हुआ. अंत में सेंसेक्स 140.41 अंक या 0.36 फीसदी की बढ़त के […]
मुंबई : आम चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले बुधवार को बैंकिंग और वाहन कंपनियों के शेयरों में उछाल से सेंसेक्स 140 अंक चढ़ गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 300 अंक ऊपर नीचे हुआ. अंत में सेंसेक्स 140.41 अंक या 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 39,110.21 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 39,249.08 अंक का उच्चस्तर तथा 38,903.87 अंक का निचला स्तर भी छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 11,737.90 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 4.84 फीसदी चढ़ा. सनफार्मा, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, ओएनजीसी, एचडीएफसी, वेदांता, एलएंडटी, कोटक बैंक, मारुति और एक्सिस बैंक के शेयर 2.92 फीसदी तक लाभ में रहे. वहीं, यस बैंक, आईटीसी, पावरग्रिड, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 2.34 फीसदी तक की गिरावट आयी.
विशेषज्ञों ने कहा कि ज्यादातर एक्जिट पोल में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सत्ता में दोबारा आने का अनुमान लगाया गया है, जिससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,185.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,090.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.