NTPC का मार्च की तिमाही में 48.70 फीसदी बढ़ा मुनाफा, 25 फीसदी अंतरिम लाभांश का किया गया ऐलान

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी का एकल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 की मार्च तिमाही में 48.70 फीसदी उछलकर 4,350.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मुख्य कारण खर्च में कमी आना है. कंपनी ने एक बयान में शनिवार को कहा कि 2017-18 की समान तिमाही में उसे एकल आधार पर 2,925.59 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2019 5:20 PM

नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी का एकल शुद्ध मुनाफा वित्त वर्ष 2018-19 की मार्च तिमाही में 48.70 फीसदी उछलकर 4,350.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसका मुख्य कारण खर्च में कमी आना है. कंपनी ने एक बयान में शनिवार को कहा कि 2017-18 की समान तिमाही में उसे एकल आधार पर 2,925.59 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था.

इसे भी देखें : NTPC का मुनाफा पहली तिमाही में 1.14 फीसदी गिरा

आलोच्य अवधि के दौरान एनटीपीसी की कुल आय 23,617.83 करोड़ रुपये से कम होकर 22,545.61 करोड़ रुपये पर आ गयी, लेकिन इसके साथ ही कंपनी का कुल खर्च भी 20,229.26 करोड़ रुपये से घटकर 19,008.44 करोड़ रुपये पर आ गया. पूरे वित्त वर्ष 2018- 19 में कंपनी का एकल शुद्ध मुनाफा 2017-18 के 10,343.17 करोड़ रुपये से 13.60 फीसदी बढ़कर 11,749.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान कुल आय भी 85,207.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 92,179.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

कंपनी निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को 2018-19 के लिए 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर पर 2.50 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है. निदेशक मंडल के इस फैसले पर अगस्त, 2019 में होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरधारकों से मंजूरी ली जायेगी. इससे पहले कंपनी 2018-19 के लिए फरवरी महीने में प्रति शेयर 3.58 रुपये के अंतरिम लाभांश का भी भुगतान कर चुकी है. यह लगातार 26वां साल है, जब कंपनी ने लाभांश का भुगतान किया है.

वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का सकल बिजली उत्पादन 2017-18 के 294.27 अरब यूनिट की तुलना में बढ़कर 305.90 अरब यूनिट पर पहुंच गया. इस दौरान औसत विद्युत शुल्क भी बढ़कर 3.38 रुपये प्रति यूनिट हो गया. हालांकि, मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के कोयले से चलने वाले बिजलीघरों की उपयोग क्षमता एक साल पहले के 79.03 फीसदी से घटकर 77.58 फीसदी पर आ गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version