Loading election data...

एशिया-प्रशांत क्षेत्र में तकनीकी कंपनियों के लिए बेंगलुरु और गुड़गांव पांच पसंदीदा स्थान

नयी दिल्ली : एशिया-प्रशांत (एपीएसी) में प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए अपने कार्यालय स्थापित करने के लिए बेंगलुरु और गुड़गांव दुनिया के पांच पसंदीदा स्थानों में से एक हैं. संपत्ति सलाहकार सीबीआरई की रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर कारोबारी परिस्थतियों के अलावा इंजीनियरों की उपलब्धता और रीयल एस्टेट की वृद्धि की वजह से ये क्षेत्र प्रौद्योगिकी कंपनियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2019 5:12 PM

नयी दिल्ली : एशिया-प्रशांत (एपीएसी) में प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए अपने कार्यालय स्थापित करने के लिए बेंगलुरु और गुड़गांव दुनिया के पांच पसंदीदा स्थानों में से एक हैं. संपत्ति सलाहकार सीबीआरई की रिपोर्ट के अनुसार, बेहतर कारोबारी परिस्थतियों के अलावा इंजीनियरों की उपलब्धता और रीयल एस्टेट की वृद्धि की वजह से ये क्षेत्र प्रौद्योगिकी कंपनियों की पसंद बने हुए हैं.

इसे भी देखें : हिंद-प्रशांत की उभरती अवधारणा

रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में कार्यालय स्थल की मांग में प्रौद्योगिकी कंपनियों का प्रमुख योगदान है, जबकि क्षेत्र में सिलिकॉन वैली जैसा कोई बड़ा शहर या हब नहीं है. अध्ययन में कारोबारी परिस्थितियों, नवोन्मेषी वातावरण और लागत तथा उपलब्धता के आधार पर एशिया-प्रशांत के 15 शहरों को रैंकिंग दी गयी है. कारोबार और नवोन्मेष के वातावरण को अध्ययन में 40 फीसदी का भारांश दिया गया है, जबकि लागत को 20 फीसदी का भारांश दिया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें प्रमुख शहर बीजिंग, बेंगलुरु, शंघाई, सिंगापुर और गुड़गांव हैं. कारोबार करने की परिस्थितियों तथा नवोन्मेषी माहौल के मामले में इन शहरों की स्थिति काफी अच्छी है. साथ ही, लागत और उपलब्धता के मामले में भी इन शहरों की स्थिति बेहतर है.

सीबीआरई इंडिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुमन मैगजीन ने कहा कि भारत में प्रौद्योगिकी कंपनियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत लगातार ऐसे क्षेत्र के रूप में आगे बढ़ रहा है, जहां बदलती प्रौद्योगिकी को तेजी से अपनाया जा रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version