नयी दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के कॉरपोरेशन बैंक ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में पंजीकृत सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को कर्ज देने के लिए ‘एसएमईसुविधा ‘ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत छोटी इकाइयों को किफायती दर पर कर्ज दिया जायेगा. बैंक की प्रबंध निदेशक पीवी भारती ने सोमवार को बयान में कहा कि इस उत्पाद को बैंक के एमएसएमई क्षेत्र को बेहतर उत्पाद देने और सेवा में सुधार के प्रयासों के हिस्से के रूप में तैयार किया गया है.
इसे भी देखें : झारखंड : कॉरपोरेशन बैंक घोटाले में सीबीआइ ने की प्राथमिकी, यह हैं घोटाले के छह आरोपी
उन्होंने कहा कि यह अनूठा उत्पाद जीएसटी में पंजीकृत सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों के लिए है. यह योजना प्रतिस्पर्धी ब्याज दर संचरना की पेशकश करती है और उभरते हुए उद्यमों के अनुकूल विभिन्न रियायतें भी देती है. बैंक एमएसएमई के लिए ऑनलाइन ऋण सुविधा भी शुरू कर चुका है और देशभर में अपनी 177 ‘विशेष एमएसएमई शाखाओं’ के जरिये ऋण योजनाओं की पेशकश कर रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.