DLF ने 330 करोड़ रुपये की जमीन जीआईसी के साथ ज्वाइंट वेंचर को ट्रांसफर किया

नयी दिल्ली : रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने गुड़गांव में 330 करोड़ रुपये की तीन एकड़ जमीन सिंगापुर के सावरेन संपदा कोष जीआईसी के साथ अपने संयुक्त उद्यम को स्थानांतरित की है. इसके अलावा, वह बकाया के निपटान के लिए नोएडा के शॉपिंग मॉल का भी स्थानांतरण करने की प्रक्रिया में है. डीएलएफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 4:11 PM

नयी दिल्ली : रीयल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने गुड़गांव में 330 करोड़ रुपये की तीन एकड़ जमीन सिंगापुर के सावरेन संपदा कोष जीआईसी के साथ अपने संयुक्त उद्यम को स्थानांतरित की है. इसके अलावा, वह बकाया के निपटान के लिए नोएडा के शॉपिंग मॉल का भी स्थानांतरण करने की प्रक्रिया में है. डीएलएफ को 31 दिसंबर, 2018 तक डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स (डीसीसीडीएल) को 8,700 करोड़ रुपये चुकाने थे.

इसे भी देखें : बैन के बाद डीएलएफ का शेयर 28 फीसदी गिरा

दरअसल, दिसंबर, 2017 में रीयल्टी कंपनी डीएलएफ ने जीआईसी के साथ संयुक्त उद्यम बनाया था. उस समय डीएलएफ के प्रवर्तकों ने डीसीसीडीएल में अपनी समूची हिस्सेदारी 12,000 करोड़ रुपये में बेची थी. इस सौदे के तहत डीसीसीडीएल में 33.34 फीसदी हिस्सेदारी जीआईसी को करीब 9,000 करोड़ रुपये में बेची गयी थी, जबकि डीसीसीडीएल ने शेष शेयरों की करीब 3,000 करोड़ रुपये में पुनर्खरीद की थी. संयुक्त उद्यम कंपनी डीसीसीडीएल में डीएलएफ की 66.66 फीसदी तथा जीआईसी की 33.34 फीसदी हिस्सेदारी है.

विश्लेषकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण में डीएलएफ ने सूचित किया है कि कंपनी ने गुड़गांव में मॉल ऑफ इंडिया के पास 330 करोड़ रुपये की 3.05 एकड़ जमीन का टुकड़ा स्थानांतरित किया है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के नोएडा में 20 लाख वर्ग फुट की मॉल ऑफ इंडिया परियोजना को भी डीसीसीडीएल को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है. इसका मूल्यांकन 2,950 करोड़ रुपये है. इस सौदे के बाद बकाया राशि घटकर 5,450 करोड़ रुपये रह जायेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version