12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NSE चीफ विक्रम लिमये ने कहा, चुनाव परिणाम का उत्साह ठंडा पड़ने के बाद वृद्धि और सुधारों पर होगी निवेशकों की नजर

मुंबई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) प्रमुख विक्रम लिमये ने मंगलवार को कहा कि चुनाव परिणाम का उत्साह ठंडा पड़ने के बाद निवेशकों की नजर आर्थिक सुधारों और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर पर होगी. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है, जब 2018-19 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6 […]

मुंबई : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) प्रमुख विक्रम लिमये ने मंगलवार को कहा कि चुनाव परिणाम का उत्साह ठंडा पड़ने के बाद निवेशकों की नजर आर्थिक सुधारों और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर पर होगी. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आयी है, जब 2018-19 की चौथी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 6 फीसदी के आसपास रह जाने का अनुमान है. यह देश की 9-10 फीसदी वृद्धि की आकांक्षा से कहीं कम है.

इसे भी देखें : विश्व बैंक का अनुमान, भारत की वृद्धि दर इस साल 7.3 प्रतिशत रहेगी, कुछ चुनौतियां भी

एनएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी लिमये ने कहा कि चुनाव का उत्साह ठंडा होने के बाद सबका ध्यान आर्थिक वृद्धि पर होगा यह बढ़नी चाहिए. लोगों का ध्यान बुनियादी बातों पर होगा. शेयर बाजार के 50 शेयरों वाला सूवकांक निफ्टी का नया प्रतीक चिह्न जारी करने के मौके पर उन्होंने कहा कि फिलहाल, चुनावी नतीजों के बाद बाजार काफी सकारात्मक है, क्योंकि निवेशक निरंतरता को सकारात्मक मान रहे हैं.

लिमये ने कहा कि अब हर कोई नयी सरकार से आर्थिक वृद्धि तेज होने तथा सुधारों के आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहा है. उल्लेखनीय है कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के अर्थशास्त्रियों ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 6.1 फीसदी पर आ जायेगी.

उन्होंने कहा कि इससे पूरे वित्त वर्ष का आर्थिक वृद्धि का आंकड़ा घटकर 7 फीसदी के नीचे रहने की आशंका है. जीडीपी वृद्धि का आधिकारिक आंकड़ा 30 मई को जारी किया जायेगा. लिमये ने यह भी कहा कि नयी वेबसाइट का परीक्षण किया जा रहा है और इसे जल्दी ही पेश किया जायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें