TCS ने 2014 के बाद से लेकर अब तक 20,000 से अधिक अमेरिकियों को दी नौकरी
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मंगलवार को कहा कि उसने 2014 से अब तक 20,000 अमेरिकियों को नियुक्त किया है. इसमें से 1,500 से अधिक ऐसे हैं, जिन्होंने हाल में कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली है. मुंबई की कंपनी ने कहा कि उसने स्त्री-पुरूष […]
नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मंगलवार को कहा कि उसने 2014 से अब तक 20,000 अमेरिकियों को नियुक्त किया है. इसमें से 1,500 से अधिक ऐसे हैं, जिन्होंने हाल में कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली है. मुंबई की कंपनी ने कहा कि उसने स्त्री-पुरूष और विविधता अंतर समाप्त करने के लिए कई संगठनों के साथ दीर्घकालीन भागीदारी की है. एक प्रकाशन इकाई डाइवर्सिटी इंक ने विविधता के मामले में टीसीएस को अमेरिका की शीर्ष 50 कंपनियों में चिह्नित किया है.
इसे भी देखें : अमेरिका में भारतीय युवाओं को नौकरी देगी टीसीएस, देखें किन कंपनियों में कितनी वेकेंसी
टीसीएस ने एक बयान में कहा कि टीसीएस अमेरिका के सभी 50 राज्यों और डीसी में कारोबार रूपांतरण सेवा उपलब्ध कराती है. इसमें 70 फीसदी स्थानीय कर्मचारी हैं. वहीं, महिला कर्मचारियों की संख्या 28 फीसदी है. बयान के अनुसार, कंपनी ने 2014 से 20,000 से अधिक अमेरिकियों को नियुक्त किया है और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में वहां सर्वाधिक रोजगार सृजित करने वाली कंपनियों में से एक है. इसमें से 1,500 से अधिक ऐसे हैं, जिन्होंने हाल में कॉलेज से स्नातक की डिग्री पूरी की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.