तिरुवनंतपुरम: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ‘ वित्तीय साक्षरता सप्ताह ‘ के तहत तीन जून को केरल में विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत करेगा.
रिजर्व बैंक ने विज्ञप्ति में कहा कि जनसाधारण में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई जून के पहले सप्ताह को देशभर में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के रूप में मना रहा है। यह कार्यक्रम किसानों पर केंद्रित होगा और इसका विषय " लेने के दायित्व और कृषि वित्तपोषण " है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.