पांच दिनों बाद बाजार गुलजार
मुंबई:खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा घट कर 7.31 प्रतिशत के पांच 30 माह के निचले स्तर पर आने से ब्याज दर आधारित बैंकिंग, रीयल्टी व पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में ताजा लिवाली देखने को मिली. इससे बंबई शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया तथा सेंसेक्स 222 अंक […]
मुंबई:खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा घट कर 7.31 प्रतिशत के पांच 30 माह के निचले स्तर पर आने से ब्याज दर आधारित बैंकिंग, रीयल्टी व पूंजीगत सामान कंपनियों के शेयरों में ताजा लिवाली देखने को मिली. इससे बंबई शेयर बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया तथा सेंसेक्स 222 अंक चढ़ गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरांेवाला सेंसेक्स 221.67 अंक या 0.89 प्रतिशत चढ़ कर 25,228.65 अंक पर पहुंच गया. इससे पिछले पांच सत्रंे में सेंसेक्स 1,100 अंक गिरा था. स्माल कैप व मिड कैप में भी खुदरा निवेशकांे की अच्छी मांग से दो प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचंेज का निफ्टी 72.50 अंक या 0.97 प्रतिशत चढ़ कर फिर 7,500 अंक के पार यानी 7,526.65 अंक पर पहुंच गया. कंज्यूमर डय़ूरेबल्स, बैंक, कैपिटल गुड्स, रियल्टी शेयर 3-2.25 फीसदी चढ़े. पावर, ऑयल एंड गैस, मेटल, ऑटो शेयर 1.7-1.3 फीसदी मजबूत हुए. हेल्थकेयर शेयरों में भी बढ़त आयी. एफएमसीजी और आइटी शेयर गिरे, आइटी शेयर सुस्त रहे.
ब्रोकरों ने कहा कि महंगाई में कमी से यह उम्मीद बंधी है कि रिजर्व बैंक अगले महीने मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. जून माह की खुदरा मुद्रास्फीति 7.31 प्रतिशत पर आ गयी है जो जनवरी, 2012 के बाद इसका सबसे निचला स्तर है. थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति भी चार माह के निचले स्तर 5.43 प्रतिशत पर आ गयी है.
बाजार की चाल बाजार
अच्छी तेजी के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 180 अंक से ज्यादा का उछाल आया. निफ्टी 7500 के अहम स्तर के पार पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर एक फीसदी चढ़े. इसके बाद बाजार में जोश बढ़ता गया. दोपहर बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव बढ़ा और बाजारों ने बढ़त गंवा दी. दोपहर बाद बाजार में खरीदारी लौटी. आखिरी कारोबार में बाजार ने रफ्तार पकड़ी और सेंसेक्स करीब 250 अंक तक चढ़ा. निफ्टी भी 7,530 के ऊपर पहुंच गया.
क्या चढ़ा, क्या गिरा
निफ्टी शेयरों में एसबीआइ, बीएचइएल, बैंक ऑफ बड़ोदा, एनएमडीसी, डीएलएफ, आइसीआइसीआइ बैंक, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, पीएनबी, एमएंडएम, ओएनजीसी 4.3-2.5 फीसदी उछले. वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में टीटीके प्रेस्टीज का मुनाफा बिना किसी बदलाव के 25.8 करोड़ रुपये रहा. टीटीके प्रेस्टीज 2.5 फीसदी चढ़ा. वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में टाटा स्पांज का मुनाफा 2.5 गुना बढ़ कर 44.3 करोड़ रुपये रहा. टाटा स्पांज 8.3 फीसदी उछला. डीसीबी बैंक का मुनाफा 4.2 फीसदी बढ़ कर 44.6 करोड़ रुपये रहा. डीसीबी बैंक के शेयर 3.75 फीसदी चढ़े. दिग्गजों में डॉ रेड्डीज करीब दो फीसदी टूटा. एशियन पेंट्स, हीरो मोटो, एनटीपीसी, टीसीएस, एचडीएफसी करीब 1.5-1 फीसदी गिरे. सरकार ने सेसा गोवा और स्टरलाइट टेक्नोलॉजी के विलय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी है. सेसा स्टरलाइट में करीब एक फीसदी की कमजोरी आयी. वित्त वर्ष 2015 की पहली तिमाही में एनआइआइटी टेक का मुनाफा 30.6 फीसदी घट कर 43 करोड़ रुपये रहा. एनआइआइटी टेक 12.5 फीसदी लुढ़का.
अंतरराष्ट्रीय संकेत
यूरोपीय बाजारों पर दबाव बढ़ा है. सीएसी और डीएएक्स 0.5 फीसदी गिरे हैं. एफटीएसइ में कमजोरी भरा कारोबार हुआ. एशियाई बाजारों में कॉस्पी एक फीसदी चढ़ा. निक्केई, ताइवान इंडेक्स, हैंग सैंग मजबूत हुए. शंघाई कंपोजिट में भी बढ़त आयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.