15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI का आरटीआई में खुलासा : 2018-19 में 71,500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के 71,500 करोड़ रुपये के 6,800 से अधिक मामले रिपोर्ट दर्ज किये गये. इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 41,167.03 करोड़ रुपये के ऐसे 5,916 मामले प्रकाश में आये थे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सूचना के अधिकार […]

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक ने कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों से जुड़ी धोखाधड़ी के 71,500 करोड़ रुपये के 6,800 से अधिक मामले रिपोर्ट दर्ज किये गये. इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में 41,167.03 करोड़ रुपये के ऐसे 5,916 मामले प्रकाश में आये थे. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थाओं ने 71,542.93 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 6,801 मामलों की सूचना दी है.

इसे भी देखें : धोखाधड़ी का पता लगाने की खातिर सरकारी बैंकों और बीमा कंपनियों की ऑडिट रिपोर्ट खंगाल रहा CVC

केंद्रीय बैंक ने बताया कि बैंक धोखाधड़ी वाली राशि में 73 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 11 वित्तीय वर्षों में 2.05 लाख करोड़ रुपये की भारी धनराशि की बैंकिंग धोखाधड़ी के कुल 53,334 मामले दर्ज किये गये. केंद्रीय बैंक ने कहा कि आरबीआई को धोखाधड़ी के बारे में प्राप्त जानकारी को लेकर बैंकों द्वारा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराना आवश्यक होता है. कार्रवाई के बारे में किसी तरह की सूचना अभी उपलब्ध नहीं है. ये आंकड़े उल्लेखनीय हैं, क्योंकि बैंक धोखाधड़ी के कई बड़े मामलों का सामना कर रहे हैं. इनमें भगोड़ा आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और शराब कारोबारी विजय माल्या से जुड़े मामले भी शामिल हैं.

किस साल कितने की धोखाधड़ी

वर्ष राशि दर्ज मामले
2008-09 1,860.09 करोड़ रुपये 4,372
2009-10 1,998.94 करोड़ रुपये 4,669
2015-16 18,698.82 करोड़ रुपये 4,693
2016-17 23,933.85 करोड़ रुपये 5,076

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें