एपल आइफोन-6 से मुकाबला होगा सैमसंग अल्फा का

सिओल:एक तरफ सारी दुनिया एपल के आइफोन 6 का इंतजार कर रही है और दूसरी तरफ कोरियन कंपनी सैमसंग आइफोन 6 को टक्कर देने की तैयारी में है. खबर है कि एपल आइफोन 6 से मुकाबला करने के लिए सैमसंग मेटलिक बॉडी वाला ‘अल्फा’ लांच करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले, सैमसंग इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 8:56 AM

सिओल:एक तरफ सारी दुनिया एपल के आइफोन 6 का इंतजार कर रही है और दूसरी तरफ कोरियन कंपनी सैमसंग आइफोन 6 को टक्कर देने की तैयारी में है. खबर है कि एपल आइफोन 6 से मुकाबला करने के लिए सैमसंग मेटलिक बॉडी वाला ‘अल्फा’ लांच करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले, सैमसंग इस फोन को ‘गैलेक्सी एस5 प्राइम’ के नाम से लांच करने वाली थी.

कंपनी सैमसंग अल्फा को अगस्त में बाजार में उतारेगी, जबकि खबरों के मुताबिक एपल आइफोन 6 सितंबर में आनेवाला है. आइफोन 6 के एक महीने पहले सैमसंग अल्फा की लांचिंग को कड़ी प्रतिस्पर्धा के रूप में देखा जा रहा है. एपल आइफोन 6 में स्क्र ीन साइज को बढ़ाने वाला है. इसके साथ ही इसमें बहुत से नये फीचर्स भी जोड़े गये हैं जो आइफोन के दीवानों को नया अनुभव देंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version