नयी दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के उपयोक्ताओं के लिए क्रिकेट विश्वकप के लिए 251 रुपये एक विशेष डाटा पैक ‘सिक्सर’ की पेशकश किया है.
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पैक में उपयोक्ता को फोन के मौजूदा डाटा पैक खत्म हो जाने की स्थिति में भी लाइव मैच देखने की सुविधा मिलेगी. इस पैक की वैधता 51 दिन होगी और इस प्लान में कुल 102 जीबी डाटा मिलेगा.
साथ ही उन्हें हॉटस्टार पर बिना उपयोक्ता शुल्क चुकाए स्वत: ही विश्वकप के सभी मैच देखने की सुविधा मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.