अमेरिका में H1B वीजा आवेदनों की मंजूरी दर में आयी 10 फीसदी की गिरावट
वाशिंगटन : वित्त वर्ष 2018 में अमेरिका में एच1बी वीजा आवेदन की मंजूरियों में 10 फीसदी की गिरावट आयी है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस गिरावट के लिए ट्रंप सरकार की कठोर वीजा नीतियां जिम्मेदार है. अमेरिका के नागरिक एवं आव्रजन सेवा विभाग ने वित्त वर्ष 2018 में 3,35,000 एच1बी वीजा आवेदनों को मंजूरी दी. इनमें […]
वाशिंगटन : वित्त वर्ष 2018 में अमेरिका में एच1बी वीजा आवेदन की मंजूरियों में 10 फीसदी की गिरावट आयी है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस गिरावट के लिए ट्रंप सरकार की कठोर वीजा नीतियां जिम्मेदार है. अमेरिका के नागरिक एवं आव्रजन सेवा विभाग ने वित्त वर्ष 2018 में 3,35,000 एच1बी वीजा आवेदनों को मंजूरी दी. इनमें नये और पुराने आवेदन दोनों शामिल रहे. यह वित्त वर्ष 2017 के 3,73,400 आवेदनों से 10 फीसदी कम है.
इसे भी देखें : अमेरिका ने कड़े किये H-1B वीजा के नियम, भारतीय IT कंपनियों की बढ़ी मुश्किलें
विभाग की सालाना सांख्यिकी रिपोर्ट के अनुसार, एच1बी वीजा आवदेनों की मंजूरी की दर 2017 के 93 फीसदी से कम होकर 2018 में 85 फीसदी पर आ गयी. स्थानीय अखबार दी मरक्यूरी न्यूज ने माइग्रेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट की विश्लेषक साराह पीयर्स ने कहा कि यह सरकार एच1बी वीजा कार्यक्रम के इस्तेमाल को लगातार कम करने के लिए आक्रामक कदम उठा रही है और यह आंकड़ों में दिख रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.