रेपो रेट में कटौती के बाद आरबीआई गवर्नर ने कहा, और तेजी से ग्राहकों को सस्ते कर्ज का लाभ दे सकते हैं बैंक

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के मोर्चे पर बैंकों की स्थिति की गुरुवार को सराहना करते दिखे. हालांकि, उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि उन्हें रेपो रेट में कमी का लाभ ग्राहकों को अपेक्षाकृत अधिक ऊंचा और अधिक तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 6:36 PM

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने के मोर्चे पर बैंकों की स्थिति की गुरुवार को सराहना करते दिखे. हालांकि, उन्होंने साथ में यह भी कहा है कि उन्हें रेपो रेट में कमी का लाभ ग्राहकों को अपेक्षाकृत अधिक ऊंचा और अधिक तेजी से देना चाहिए. इसके पहले दास इस मामले में बैंकों की मद्धिम चाल पर नाराजगी जताते रहे हैं.

इसे भी देखें : RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी की, डिजिटल लेन-देन के लिए NEFT- RTGS चार्ज खत्म

शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्वैमासिक समीक्षा में रेपो दर को 0.25 फीसदी घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया है. लगातार तीन बार में केंद्रीय बैंक रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती कर चुका है. दास ने यहां मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद परंपरागत संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले यह देखने में आया है कि रेपो रेट में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचने में चार से छह महीने लगते हैं, लेकिन इस बार यह लाभ तेजी से स्थानांतरित होना चाहिए.

उन्होंने बताया कि बैंकों ने इससे पिछली दो मौद्रिक समीक्षाओं में ब्याज दर में 0.50 फीसदी कटौती में से 0.21 फीसदी का लाभ उपभोक्ताओं को दिया है. यह भारांकित औसत ऋण दर कटौती पर आधारित है. हालांकि, इसी दौरान पुराने कर्ज की लागत 0.04 फीसदी बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि आगे चलकर उपभोक्ताओं को नीतिग कटौती का अधिक ऊंचा और अधिक तेजी से लाभ मिलेगा. गवर्नर ने कहा कि इसका प्रभाव उपभोक्ता और दोपहिया ऋण में मिल पायेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version