सेंसेक्स ने लगाई 321 अंक की छलांग
मुंबई: रिजर्व बैंक द्वारा वित्तपोषण नियमों को उदार किए जाने के बाद बैंकों व बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मजबूती से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 321 अंक की छलांग लगा गया. पिछले एक पखवाडे में यह सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बडी बढत है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला […]
मुंबई: रिजर्व बैंक द्वारा वित्तपोषण नियमों को उदार किए जाने के बाद बैंकों व बुनियादी ढांचा कंपनियों के शेयरों में मजबूती से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 321 अंक की छलांग लगा गया. पिछले एक पखवाडे में यह सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बडी बढत है.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 25,322.17 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 25,602.78 अंक के दिन के उच्च स्तर तक गया. अंत में यह 321.07 अंक या 1.27 प्रतिशत की बढत के साथ 25,549.72 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले 2 जुलाई को सेंसेक्स में 325 अंक की बढत दर्ज हुई थी.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 97.75 अंक या 1.30 प्रतिशत की बढत के साथ 7,600 अंक के स्तर को पार कर 7,624.40 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 7,640.10 अंक भी छुआ.
आईडीएफसी बैंक के शेयर में जहां 8.70 प्रतिशत का उछाल आया, वहीं आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.70 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 3.57 प्रतिशत, एसबीआई 2.26 प्रतिशत व एचडीएफसी बैंक 1.16 प्रतिशत चढ गए. रिजर्व बैंक ने कल दीर्घावधि के बांड को अनिवार्य नियामकीय नियमों मसलन सीआरआर व एसएलएल से छूट दी थी. लेकिन यह उसी स्थिति में होगा जबकि जुटाए गए धन का इस्तेमाल इसी तरह की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किया जाए.
जून में निर्यात 10.22 प्रतिशत बढकर 26.4 अरब डालर पर पहुंच गया है. इस दौरान आयात 8.33 प्रतिशत बढकर 38.24 अरब डालर रहा. सरकार के इन आंकडांे से भी बाजार धारणा को बल मिला.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.