L&T ने माइंडट्री की 31 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की दी खुली पेशकश

नयी दिल्ली : बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को मध्यम आकार की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइंडट्री की 31 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश की. इसमें कंपनी ने माइंडट्री के 5.13 करोड़ शेयर खरीदने के लिए 980 रुपये प्रति शेयर का भाव देने की पेशकश की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 5:32 PM

नयी दिल्ली : बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने शुक्रवार को मध्यम आकार की सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइंडट्री की 31 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश की. इसमें कंपनी ने माइंडट्री के 5.13 करोड़ शेयर खरीदने के लिए 980 रुपये प्रति शेयर का भाव देने की पेशकश की है. एलएंडटी को इस दर हिस्सेदारी खरीदने के लिए 5,029.80 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.

इसे भी देखें : L&T ने 3,210 करोड़ रुपये में MindTree के 20% शेयर खरीदे

माइंडट्री लिमिटेड ने बीएसई को बताया कि एलएंडटी ने 10 रुपये अंकित मूल्य के प्रति शेयर के लिए 980 रुपये प्रति शेयर के आधार पर 5,13,25,371 शेयरों के अधिग्रहण की खुली पेशकश की है. ये शेयर माइंडट्री लिमिटेड के शेयरधारकों की मतदान हिस्सेदारी के 31 फीसदी के बराबर हैं. खुली पेशकश की दर माइंडट्री के शेयर की मौजूदा कीमत से अधिक है. शुक्रवार को बीएसई में माइंडट्री का शेयर 970.45 रुपये पर बंद हुआ. खुली पेशकश की शुरुआत 17 जून को होगी और यह 28 जून को बंद होगा.

उल्लेखनीय है कि एलएंडटी ने मार्च में माइंडट्री का जबरदस्ती अधिग्रहण करने की कोशिश की. उसने माइंडट्री में कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ की 20.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का करार करने के साथ खुले बाजार से कंपनी की अतिरिक्त 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की भी पेशकश की थी. इन सौदों के बाद एलएंडटी को अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिये खुली पेशकश करने की जरूरत थी.

एलएंडटी करीब 10,800 करोड़ रुपये खर्च कर माइंडट्री की 66 फीसदी तक हिस्सेदारी खरीदना चाहती है. छह जून को माइंडट्री में एलएंडटी की हिस्सेदारी 28.90 प्रतिशत थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version