रिलायंस-निप्पॉन में 22.49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी निप्पॉन लाइफ

नयी दिल्ली : निप्पॉन लाइफ कंपनी ने शुक्रवार को रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (रिलायंस-निप्पॉन) में करीब 22.49 फीसदी हिस्सेदारी 3,179 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए खुली पेशकश की. इसके लिए रिलायंस कैपिटल के साथ एक समझौता किया गया है, क्योंकि रिलायंस कैपिटल मौजूदा म्यूचुअल फंड कारोबार से बाहत जा रही है. बाजार नियामक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 8:59 PM

नयी दिल्ली : निप्पॉन लाइफ कंपनी ने शुक्रवार को रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (रिलायंस-निप्पॉन) में करीब 22.49 फीसदी हिस्सेदारी 3,179 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए खुली पेशकश की. इसके लिए रिलायंस कैपिटल के साथ एक समझौता किया गया है, क्योंकि रिलायंस कैपिटल मौजूदा म्यूचुअल फंड कारोबार से बाहत जा रही है.

बाजार नियामक सेबी को उपलब्ध कराए रिलायंस-निप्पॉन के मसौदे के अनुसार, निप्पॉन लाइफ कंपनी रिलायंस-निप्पॉन में 13.82 करोड़ शेयर तक अथवा 22.49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. इसके लिए उसने प्रति शेयर 230 रुपये की पेशकश की है. नकदी में होने वाले इस सौदे का कुल मूल्य 3,179.49 करोड़ रुपये है.

रिलायंस कैपिटल ने मई में म्यूचुअल फंड कारोबार से निकलने की घोषणा की थी. इसके लिए उसने जापान की निप्पॉन लाइफ के साथ उसके संयुक्त उपक्रम रिलायंस-निप्पॉन में हिस्सेदारी बेचने के लिए कहा था. इसमें दोनों कंपनियों में प्रत्येक के पास 42.88 फीसदी की हिस्सेदारी है. बाकी हिस्सेदारी अन्य शेयर धारकों के पास है.

इसे लेकर रिलायंस कैपिटल पहले ही जापान के निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के साथ बाध्यकारी स्थायी समझौता कर चुका है. अधिग्रहण के खुली पेशकश लाना सेबी के नियमों के तहत अनिवार्य है. रिलायंस-निप्पॉन 24 मई से 27 मई के बीच 4,82,83,405 शेयर बाजार में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जारिये बिक्री कर चुकी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version