18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक नदी के रास्ते व्यापार की संभावना तलाश रहा नेपाल

कोलकाता : नेपाल भारत के साथ नये जलमार्गों से द्विपक्षीय व्यापार की संभावनाएं तलाश रहा है. इस मार्ग से व्यापार करना साफ और हरित है. इसी क्रम में उसने गंडक नदी के रास्ते मालवहन का प्रस्ताव रखा है. शुक्रवार को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन प्रवीर पांडेय ने यह जानकारी दी. वह यहां इंडियन […]

कोलकाता : नेपाल भारत के साथ नये जलमार्गों से द्विपक्षीय व्यापार की संभावनाएं तलाश रहा है. इस मार्ग से व्यापार करना साफ और हरित है. इसी क्रम में उसने गंडक नदी के रास्ते मालवहन का प्रस्ताव रखा है. शुक्रवार को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के चेयरमैन प्रवीर पांडेय ने यह जानकारी दी. वह यहां इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम से अलग पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

इसे भी देखें : नेपाल ने व्यापार के लिए दो अतिरिक्त बंदरगाहों की मांग की

दोनों देशों के बीच मौजूदा समय में नेपाल की सीमा तक सड़क मार्ग से सामान पहुंचाने से पहले मालवहन नौकाएं गंगा पर बने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक के माध्यम से माल उत्तर प्रदेश वाराणसी, पश्चिम बंगाल के कालाघाट और झारखंड के साहिबगंज पहुंचती हैं. पांडेय ने कहा कि नेपाल सरकार ने भारत से पूछा है कि क्या गंडक नदी को जलमार्ग के तरह उपयोग करने की दिशा में काम किया जा सकता है. यह प्राकृतिक रूप से गंगा से मिलती है.

उन्होंने कहा कि गंडक मार्ग को जलमार्ग की तरह उपयोग किये जाने से पहले तकनीकी अध्ययन करना आवश्यक है. यह देखना होगा कि इससे मालवहन व्यावहारिक है भी या नहीं. हमने नेपाल को इस बार में सूचित कर दिया है. यदि ऐसा होता है, तो हम इस प्रस्ताव को मंजूरी दे देंगे. गंडक और गंगा की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है. नेपाल में इसे नारायणी के नाम से जानते हैं. नेपाल के मस्तांग से शुरू होकर यह भारत में पटना के पास हाजीपुर में गंगा से मिलती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें