टोयोटा की नयी प्रीमियम हैचबैक ‘ग्लांजा’ लॉन्च
नयी दिल्ली : प्रीमियम श्रेणी के यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने गुरुवार को भारत में बीएस 6 मानकों पर आधारित अपनी नयी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लांजा लॉन्च की. दिल्ली में ग्लांजा की शुरूआती एक्स शो रूम कीमत 7.22 लाख रुपये है. टोयोटा किर्लोस्कर इस कार के जरिये हैचबैक श्रेणी की […]
नयी दिल्ली : प्रीमियम श्रेणी के यात्री वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने गुरुवार को भारत में बीएस 6 मानकों पर आधारित अपनी नयी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लांजा लॉन्च की. दिल्ली में ग्लांजा की शुरूआती एक्स शो रूम कीमत 7.22 लाख रुपये है.
टोयोटा किर्लोस्कर इस कार के जरिये हैचबैक श्रेणी की कार बाजार में प्रवेश करते हुए मारुति सुजुकी बलेनो, होंडा जैज और हुंडई आइ20 कार को टक्कर देगी. कंपनी के प्रबंध निदेशक मसाकाजु योशीमूरा ने कहा कि इस कार को ‘के सीरीज’ पेट्रोल इंजन के साथ अधिक सुरक्षित बनाने के लिए हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म का उपयोग किया गया है.
पांच स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन और सीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.