24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी के सामने सोमवार को पेश नहीं हो सकीं ICICI की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर, दोबारा किया जायेगा तलब

नयी दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहीं. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने बताया कि इसके पीछे उन्होंने खराब सेहत का हवाला दिया है. उन्हें अब इसी सप्ताह पेश होने के लिए […]

नयी दिल्ली : आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर को सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होना था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहीं. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने बताया कि इसके पीछे उन्होंने खराब सेहत का हवाला दिया है. उन्हें अब इसी सप्ताह पेश होने के लिए कहा जायेगा.

इसे भी देखें : ICICI बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष उपस्थित हुईं

दरअसल, चंदा कोचर एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच का सामना कर रही हैं. इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. इस मामले में बैंक के साथ वीडियोकॉन समूह भी शामिल है. कोचर पिछले सप्ताह भी खराब सेहत का हवाला देकर निदेशालय के सामने पेश नहीं हुई थीं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि निदेशालय अब बैंक के कुछ और अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाने पर विचार कर रहा है, ताकि वह कोचर के बयानों की पुष्टि कर सके.

निदेशालय ने पिछले महीने कई दौर की पूछताछ में कोचर और उनके पति दीपक कोचर के बयान दर्ज किये थे. इसके अलावा, निदेशालय कोचर दंपति की संपत्ति का आकलन करने पर भी विचार कर रही है, ताकि वह इन्हें अस्थायी तौर पर धनशोधन रोकथाम कानून के तहत कुर्क कर सके. इस मामले में चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर से भी कई बार पूछताछ की जा चुकी है. यह मामला आईसीआईआई बैंक से 1,875 करोड़ रुपये का ऋण आवंटित करने में किये गये भ्रष्टाचार से जुड़ा है. मामले में वीडियोकॉन समूह के वेणुगोपाल धूत भी जांच के दायरे में हैं.

इसे भी देखें : ICICI बैंक लोन विवाद : चंदा कोचर के पति से रिश्तों पर वीडियोकॉन के चेयरमैन धूत ने दी सफाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें