IT कंपनियों के शेयरों में तेजी आने से Sensex ने 169 अंकों की लगायी छलांग
मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 169 अंक चढ़ गया. सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बाजार में तेजी आयी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52 अंक की बढ़त के साथ फिर 11,900 अंक के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, […]
मुंबई : सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सोमवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 169 अंक चढ़ गया. सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच बाजार में तेजी आयी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52 अंक की बढ़त के साथ फिर 11,900 अंक के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स की कंपनियों में टीसीएस, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, आईटीसी, पावरग्रिड, एचसीएल टेक और टाटा स्टील 2.39 तक लाभ में रहे. वहीं, यस बैंक, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और ओएनजीसी के शेयरों में 2.89 फीसदी की गिरावट आयी.
इसे भी देखें :
शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स 185 अंक मजबूत होकर पहुंचा 39000 के पार
सेंसेक्स में लगातार छठे दिन भी तेजी, आइटी कंपनियों के शेयर चमके
विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक व्यापार युद्ध को लेकर चिंता कम होने तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से बाजार में तेजी आयी. अमेरिका ने मेक्सिको पर शुल्क लगाने की योजना टाल दी है. इस वजह से वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और घरेलू शेयर बाजारों में सुधार देखने को मिला. इस वजह से बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 350 तक चढ़ने के बाद अंत में 168.62 अंक या 0.43 फीसदी के लाभ से 39,784.52 अंक पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स 39,979.48 अंक के उच्चस्तर तक गया. यह 39,619.97 अंक के निचले स्तर तक भी आया. इसी तरह निफ्टी 52.05 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 11,922.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 11,975.05 अंक का उच्चस्तर तथा 11,871.75 अंक का निचला स्तर भी छुआ.
एशियाई बाजारों में शंघाई कम्पोजिट 0.86 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 2.27 फीसदी, जापान का निक्की 1.20 फीसदी तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 1.31 फीसदी के लाभ में रहे. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में कारोबार कर रहे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.