23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राणा कपूर ने यस बैंक में वापसी की कोशिश से जुड़ी खबरों को किया खारिज

मुंबई : यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी राणा कपूर ने अपने उत्तराधिकारी रवनीत गिल में पूर्ण भरोसा जताते हुए गुरुवार को इस बात को खारिज किया कि वह यस बैंक में लौटने की कोशिश कर रहे हैं. बैंक में कामकाज के कमजोर संचालन और ऋण संबंधी व्यवस्था से जुड़ी चिंताओं के […]

मुंबई : यस बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी राणा कपूर ने अपने उत्तराधिकारी रवनीत गिल में पूर्ण भरोसा जताते हुए गुरुवार को इस बात को खारिज किया कि वह यस बैंक में लौटने की कोशिश कर रहे हैं. बैंक में कामकाज के कमजोर संचालन और ऋण संबंधी व्यवस्था से जुड़ी चिंताओं के कारण रिजर्व बैंक ने कपूर का कार्यकाल कम कर दिया था.

इसे भी जानिये : रवनीत सिंह गिल ने यस बैंक के एमडी और सीईओ का कार्यभार संभाला, राणा कपूर की लेंगे जगह

गिल ने इस साल के एक मार्च को कार्यभार संभाला था और व्यापक स्तर पर चीजों को दुरुस्त करने का अभियान चलाया. इससे बैंक को पहली बार किसी तिमाही में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा हुआ.कपूर ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि मीडिया में चल रही खबरों में कहा गया है कि मैं बैंक में वापसी की कोशिश कर रहा हूं, जबकि मैं स्पष्ट रूप से इससे इनकार करता हूं.

इसके साथ ही, बैंक के पूर्व सीईओ ने कहा कि उन्हें गिल और निदेशक मंडल पर ‘पूर्ण विश्वास है.’ कपूर ने विश्वास जताया कि बैंक इस ‘संक्रमण काल’ से उबरने में कामयाब रहेगा. राणा कपूर समर्थित समूह ने बुधवार को आयोजित बैंक की वार्षिक आम बैठक में लाये गये 19 समाधान प्रस्तावों के पक्ष में मतदान किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें