18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीत पई ने कहा, 2022 तक इंटरनेट को सबकी पहुंच में लाने की ठोस नीतियां अपना रहा भारत

वाशिंगटन : भारत 2022 तक इंटरनेट को सबकी पहुंच में लाने के लिए मजबूत नीतियां अपना रहा है. भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी अधिकारी अजीत पई ने यह बात कही. हालांकि, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रांडबैंड नेटवर्क के विस्तार को एक बड़ी चुनौती बतायी. अमेरिका के संघीय संचार आयोग के चेयरमैन पई ने बुधवार को […]

वाशिंगटन : भारत 2022 तक इंटरनेट को सबकी पहुंच में लाने के लिए मजबूत नीतियां अपना रहा है. भारतीय मूल के शीर्ष अमेरिकी अधिकारी अजीत पई ने यह बात कही. हालांकि, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ब्रांडबैंड नेटवर्क के विस्तार को एक बड़ी चुनौती बतायी.

अमेरिका के संघीय संचार आयोग के चेयरमैन पई ने बुधवार को ‘इंडिया आइडियाज’ शिखर सम्मेलन में कहा कि मैं 2022 तक इंटरनेट को सबकी पहुंच में लाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की सराहना करता हूं. सरकार 2022 तक 50 फीसदी घरों को फिक्स्ड ब्राडबैंड से जोड़ने के लक्ष्य पर काम कर रही है.

इसे भी जानिये : JIO है तो मुमकिन है! इंटरनेट यूजर्स के मामले में Top Gear में भारत, चीन से बस इतना पीछे

भारत सरकार ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के तहत देश में ऑनलाइन बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने और इंटरनेट संपर्क बढ़ाने पर काम कर रही है. इसका मकसद देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाना है.

पई ने कहा कि इन लक्ष्यों को पाने के लिए सरकार ठोस रणनीति अपना रही है. इसमें ग्रामीण अंचलों में करीब 20 लाख सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाना और सार्वभौमिक सेवा दायित्व कोष का पुनर्गठन कर उसका विस्तार करना जैसे कदम शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें