वैश्विक स्तर पर दो बडी आई टी कंपनियां एप्पल और आईबीएम ने मंगलवार को बाजार की मांग के अनुसार ग्राहकों को आई फोन और आई पैड मुहैया कराने और कार्पोरेट लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से समझौता किया है. यह समझौता कंपनियों के वायरलेस उपकरणों और उन पर चलाने के लिए व्यापार विशेष अनुप्रयोगों को तैनात करने में मदद करेगा. कंपनी इस साझेदारी के तहत बाजार में हर वर्ग के ग्राहकों पर नजर रखेगी और अपने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार करेगी. दोनों की कंपनियां इस समझौते को बाजार और कंपनी दोनों के लिए हितकारी बता रही हैं. विश्व बाजार में दोनों ही कंपनियों की विशेष साख मौजूद है.
दोनो कंपनियों ने समझौते को बताया लाभकारी
इस समझौते के बाद दोनो कंपनियों ने समझौते का कंपनी के लिए हितकर बताया. एप्पल के सीईओ टिम कुक और आईबीएम के सीईओ गिन्नी रोमेटी ने एप्पल के मुख्यालय में इस समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये. इस हस्ताक्षर के साथ की दोनों कंपनियां मिलकर कार्पोरेट बाजार में अपने उत्पादों की मांग बढायेंगे. क्रुक ने का कि इस साझेदारी से दोनों कंपनियों की मार्केटिंग में सुधार आयेगा और हम बाजार की आवश्यकता के अनुसार उत्पाद का निर्माण कर सकेंगे. यह साथ आने वाले समय में काफी बेहतर साबित होने वाला है.
इसपर रोमेटी ने कहा कि दो दिग्गज कंपनियों को कितने दिनों से अलग-अलग बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयार कर रहे थे. इससे बाजार में प्रतिर्स्पद्धा के बीच कंपनियों का उत्पाद फंस गया था. अब उम्मीद है एक साथ काम करने से हम ग्राहकों के लिए अच्छे उत्पाद बाजार में ला पायेंगे. उन्होंने कहा कि वायरलेस के क्षेत्र में बेहतरीन उत्पादों का बाजार में लाना अभी भी बडी चुनौती साबित होगी.
समझौते से निवेशकों में खुशी
इस समझौते से निवेशकों में खुशी है. निवेशकों का मानना है पहले दोनों बडी कंपनियों में निवेश को लेकर संसय की स्थिति बनी रहती थी. ऐसे में निवेशक दोनों कंपनियों में निवेश को लेकर उपापोह में रहते थे. दोनों कंपनियों के बीच समझौते सक अब निवेश का रास्ता साफ हो गया है. वायरलेस कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में इस समझौते से बडी-बडी प्रतिद्वंदी कंपनियों को भी अच्छी टक्कर दी जा सकती है.
सौ से अधिक नये उत्पाद आयेंगे बाजार में
इस समझौते के बाद आईबीएम और एप्पल के सहयोग से बातार की मांग के अनुसार एक सौ से ज्यादा उत्पादों को बाजार में उतारने की तैयारी है. इसके साथ ही एक लाख से अधिक नये ग्राहकों को भी कंपनी से जोडने में सहूलियत होगी. कार्पोरेट ग्राहकों के लिए एप्पल एंड्रायड सहित अन्य वायरलेस उपकरणों की विशाल रेंज प्रस्तुत करेगा. आईपैड और आईफोल के भी कई मॉडल बाजार में लाये जायेंगे. इन उत्पादों में कंपनी अपने अनुभवों के आधार पर और विकसित अनुप्रयोग के साथ उत्पादों की गुणवत्ता भी बरकरार रखेगी. इन नये उत्पादों को खुदरा, स्वास्थ्य देखभाल, बैंकिंग, पर्यटन और परिवहन सहित कुछ उद्योगों के लिए बाजार में उतारा जायेगा.
कार्पोरेट ग्राहकों में इजाफा मुख्य उद्देश्य
एप्पल के क्रुक और आईबीएम के रोमेटी ने समझौते के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा कार्पोरेट ग्राहकों को कंपनी के साथ जोडना हमारा मुख्य उद्देश्य है. इसमें सफलता हासिल करने के लिए कंपनी अपने नीतियों के अनुरूप कार्पोरेट बाजारों में नये उत्पाद लायेंगी, जो दूसरी कंपनियों के उत्पादों के बेहतर होंगे. अधिकारियों का एक विशेष दल इस बात पर नजर रखेगा कि कार्पोरेट ग्राहकों को किस प्रकार के उत्पादों करी दरकार है.
दूसरी बडी कंपनियों में हडकंप
वैश्विक स्तर की दो बडी आईटी कंपनियों के एक साथ आ जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई नामी कंपनियों में हडकंप है. इन दोनों कंपनियों के एक होने से बाजार में प्रतियोगिता और बढ गयी है. आज के समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रांड वैल्यू को काफी तरजीह दी जाती है. ऐसे में इन दोनों बडी कंपनियों के सम्मिलित प्रयास से ग्राहकों को पूरी तसल्ली के साथ उत्पाद मिल पायेंगे. दूसरी बडी कंपनियों के साथ सबसे बडी समस्या ग्राहकों को पकडे रखना होगा. साथ ही आधुनिकता के साथ नये तकनीक को लागू करने में आने वाले खर्च का वहन करना भी मुश्किल होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.