1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.55 अरब डॉलर पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात जून को समाप्त सप्ताह में 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी. इस तरह विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वकालिक उच्चस्तर की ओर अग्रसर है. इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.87 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 8:32 PM

मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार सात जून को समाप्त सप्ताह में 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 423.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी. इस तरह विदेशी मुद्रा भंडार अपने सर्वकालिक उच्चस्तर की ओर अग्रसर है. इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.87 अरब डॉलर बढ़कर 421.86 अरब डॉलर हो गया था. विदेशी मुद्रा भंडार अप्रैल, 2018 में 426.02 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई को छू गया था.

…और इसे भी जानिये : विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 316.311 अरब डॉलर हुआ

केंद्रीय बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.66 अरब डॉलर बढ़कर 395.80 अरब डॉलर हो गयीं. आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार 22.95 अरब डॉलर पर स्थिर बना रहा.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से विशेष आहरण अधिकार 61 लाख डॉलर बढ़कर 1.44 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के पास देश का मुद्राभंडार भी 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 3.33 अरब डॉलर हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version