पीएम मोदी ने कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को पूरा करने में नीति आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक शुरू हो गयी है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को पूरा करने में नीति आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि भारत को 2024 तक 5,000 अरब डालर की […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक शुरू हो गयी है. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र को पूरा करने में नीति आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका है.
PM Modi at the 5th meeting of the Governing Council of NITI Aayog in Delhi: Export sector vital for boosting income&employment; States should focus on export promotion. Newly created Jal Shakti Ministry will help provide integrated approach to water. pic.twitter.com/94wI0bP7OC
— ANI (@ANI) June 15, 2019
PM at NITI Aayog meeting: Union Government's commitment to double incomes of farmers by 2022 requires focus on fisheries, animal husbandry, horticulture, fruits&vegetables. Benefits of PM-KISAN-KisanSammanNidhi-&other farmer centric schemes should reach beneficiaries within time pic.twitter.com/4qXH0jhRuc
— ANI (@ANI) June 15, 2019
उन्होंने कहा कि भारत को 2024 तक 5,000 अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण पर राज्यों के संयुक्त प्रयास से इसे हासिल किया जा सकता है.राज्य सरकारें निर्यात संवर्द्धन पर ध्यान दें, लोगों की आय और रोजगार के अवसर बढ़ाने में निर्यात क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रधानमंत्री ने कहा कि नवगठित जल शक्ति मंत्रालय जल प्रबंध के विषय में एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाने में मदद करेगा.
राज्यों को भी जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में अपने विभिन्न प्रयासों को समन्वित करना चाहिए.गौरतलब है कि झारखंड-बिहार सहित देश के लगभग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शिरकत कर रहे हैं. बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को छोड़कर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और सभी वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री हिस्सा ले रहे हैं.
उन्होंने पहले ही बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था. हालांकि नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने अपनी तरफ से भी ममता बनर्जी को न्यौता दिया था और यह उम्मीद जतायी थी कि ममता बनर्जी बैठक में आयेंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.