15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google CEO सुंदर पिचाई ने नियमन को लेकर चेताया

वाशिंगटन: गूगल के खिलाफ अमेरिका द्वारा प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन की जांच शुरू किये जाने की खबरों के बीच कंपनी के भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि बड़ी कंपनियों की जांच किया जाना बिल्कुल ठीक है, लेकिन चेताया कि सिर्फ उनका नियमन के लिए ऐसा किया जाना ठीक नहीं है. इस […]

वाशिंगटन: गूगल के खिलाफ अमेरिका द्वारा प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन की जांच शुरू किये जाने की खबरों के बीच कंपनी के भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि बड़ी कंपनियों की जांच किया जाना बिल्कुल ठीक है, लेकिन चेताया कि सिर्फ उनका नियमन के लिए ऐसा किया जाना ठीक नहीं है.

इस महीने की शुरुआत में ऐसी खबरें आईं थीं कि अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा संभावित प्रतिस्पर्धा नियमों के उल्लंघन कानून के तहत गूगल के सर्च कारोबार और विज्ञापन प्रक्रिया की जांच की जा सकती है.

इन खबरों के आने के बाद पहली बार पिचाई की तरफ से कोई टिप्पणी आई है. कहा जा रहा है कि न्याय विभाग और फेडरल ट्रेड कमीशन (एफटीसी) गूगल, फेसबुक, एेपल और अमेजन के बाजार प्रभाव की जांच के लिए जिम्मेदारियों को बांट रहे हैं.

पिचाई ने शुक्रवार को सीएनएन बिजनेस को बताया कि गूगल जैसी कंपनियों के लिये पर्याप्त बड़ा होने के बाद जांच का होना बिल्कुल ठीक है. उन्होंने कहा, जांच ठीक है और हम रचनात्मक रूप से इन चर्चाओं में हिस्सा लेंगे.

पिचाई खासतौर पर कृत्रिम बुद्धिमता पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा, मुझे चिंता है कि अगर आप सिर्फ नियमन के नाम पर ऐसा करते हैं तो इसके काफी अनायास नतीजे होंगे.

पिचाई ने कहा, इसके हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव होंगे और समाज के दूसरे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर भी इसका असर दिखेगा. नेतृत्व का होना वास्तव में महत्वपूर्ण है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें