रिलायंस कैपिटल ने आरएनएएम में 10.75 फीसदी हिस्सेदारी 1,450 करोड़ रुपये में बेची
नयी दिल्ली : रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (आरएनएएम) में अपनी 10.75 फीसदी हिस्सेदारी 1,450 करोड़ रुपये में बेची है. रिलायंस कैपिटल ने सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बयान में कहा कि उसने यह बिक्री लगातार दो पेशकश के जरिये पूरी की, जो कुल मिलाकर 1450 करोड़ रुपये की […]
नयी दिल्ली : रिलायंस कैपिटल ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (आरएनएएम) में अपनी 10.75 फीसदी हिस्सेदारी 1,450 करोड़ रुपये में बेची है. रिलायंस कैपिटल ने सोमवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बयान में कहा कि उसने यह बिक्री लगातार दो पेशकश के जरिये पूरी की, जो कुल मिलाकर 1450 करोड़ रुपये की रही. इससे प्रवर्तकों की हिस्सेदारी कम करते हुए आरएनएएम ने अब 25 फीसदी न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता के सेबी के नियम को पूर कर लिया है.
इसे भी देखें : रिलायंस-निप्पॉन में 22.49 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी निप्पॉन लाइफ
आरएनएएम में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेचने से 6,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें बाजार में शेयर बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) और जापान की निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के साथ शेयर बिक्री के लिए घोषित करार के तहत की जाने वाली शेयर बिक्री से प्राप्ति राशि शामिल होगी. इस राशि का उपयोग रिलांयस कैपिटल के कर्ज को कम करने में किया जायेगा. रिलायंस कैपिटल को उम्मीद है कि ऐसे विभिन्न उपायों से वह चालू वित्त वर्ष में अपने कर्ज में करीब 12,000 करोड़ रुपये यानी 70 फीसदी की कम कर सकेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.