‘दावत-ए-इश्क’ में भोजन के कारण जुडे आदित्य और परिणीति
नई दिल्ली: अभिनेत्री परिणीति चोपडा खाने की बेहद शौकीन है. उनका कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ में वह अपने सह-कलाकार आदित्य रॉय कपूर के साथ भोजन के कारण जुडी. हबीब फैसल द्वारा निर्देशित यह फिल्म गुलरेज नाम की एक हैदराबादी लडकी और अपने बिरयानी और कबाब से किसी को भी आकर्षित कर […]
नई दिल्ली: अभिनेत्री परिणीति चोपडा खाने की बेहद शौकीन है. उनका कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ में वह अपने सह-कलाकार आदित्य रॉय कपूर के साथ भोजन के कारण जुडी.
हबीब फैसल द्वारा निर्देशित यह फिल्म गुलरेज नाम की एक हैदराबादी लडकी और अपने बिरयानी और कबाब से किसी को भी आकर्षित कर लेने वाले तारिक नाम के एक लखनवी कुक के बीच, प्यार की कहानी है.
कल रात यहां इस फिल्म के संगीत को लांच करने के दौरान परिणीति ने कहा, ‘‘मैं अलग तरह से खाने की शौकीन हूं। इस फिल्म में आदित्य के साथ काम करने के बाद मैंने महसूस किया कि जब बात खाने की हो तो सिर्फ वही मुझसे प्रतिस्पर्धा कर सकता है. हम दोनों ही भोजन से बहुत प्यार करते हैं और हम मिनटों में थाली में रखे व्यंजनों को खत्म कर देते है. मुझे इस फिल्म में बहुत कुछ खाने को मिला और मुझे लगता है यह फिल्म मेरे लिए ही बनी है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.