आइएमजी ने टामिच से करार किया खत्म

सिडनी. वैश्विक प्रबंधन कंपनी आइएमजी ने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार बर्नार्ड टामिच से आठ साल के करार खत्म कर दिया है. हालांकि उसने इसका कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन इस खिलाड़ी के मैदान के बाहर व्यवहार को देखते हुए ही ऐसा किया गया है. आइएमजी ने इसकी घोषणा करने के लिए सोशल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:20 PM

सिडनी. वैश्विक प्रबंधन कंपनी आइएमजी ने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार बर्नार्ड टामिच से आठ साल के करार खत्म कर दिया है. हालांकि उसने इसका कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन इस खिलाड़ी के मैदान के बाहर व्यवहार को देखते हुए ही ऐसा किया गया है. आइएमजी ने इसकी घोषणा करने के लिए सोशल नेटवर्किंग साइट का सहारा लिया. इसमें उसने लिखा कि उसने 21 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी से करार खत्म कर लिया है. हालांकि उसने इसके कारणों का जिक्र नहीं किया है. आइएमजी ने ट्वीट किया कि आइएमजी और बर्नार्ड टामिच ने आपसी सहमति से रिश्ता खत्म कर दिया है. कंपनी ने लिखा कि हम बर्नार्ड के मैदान के अंदर और बाहर सफलता की कामना करते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version