जर्मनी फिर बना नंबर वन, भारत तीन पायदान चढ़ा
फीफा विश्व फुटबॉल रैकिंंगउप विजेता अर्जेंटीना रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हुआ काबिजभारत तीन पायदान ऊपर चढ़ कर 151वें स्थान पर पहुंचानीदरलैंड 12 पायदान की छलांग लगा तीसरे स्थान किया हासिलविश्व कप का मेजबान देश ब्राजील पहुंचा सातवें स्थान परएजेंसियां, नयी दिल्लीवर्ल्ड चैंपियन जर्मनी चौथी बार फुटबॉल महाकुंभ में परचम लहराने के दम पर फीफा […]
फीफा विश्व फुटबॉल रैकिंंगउप विजेता अर्जेंटीना रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हुआ काबिजभारत तीन पायदान ऊपर चढ़ कर 151वें स्थान पर पहुंचानीदरलैंड 12 पायदान की छलांग लगा तीसरे स्थान किया हासिलविश्व कप का मेजबान देश ब्राजील पहुंचा सातवें स्थान परएजेंसियां, नयी दिल्लीवर्ल्ड चैंपियन जर्मनी चौथी बार फुटबॉल महाकुंभ में परचम लहराने के दम पर फीफा विश्व रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर काबिज हो गया है. इस बीच भारत ने भी अपनी रैंकिंग में कुछ सुधार किया है और वह तीन पायदान ऊपर 151वें नंबर पर पहुंच गया है. जर्मनी ने ब्राजील के रियो डि जनेरियो में खेले गये विश्व कप फाइनल में अर्जेंटीना को 1-0 से हराया था, जिससे उसे एक पायदान का फायदा हुआ और वह फिर से दुनिया की नंबर एक टीम बन गयी.लियोनेल मेस्सी की अगुवाईवाली अर्जेंटीना का विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया, लेकिन गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में उसे भी तीन स्थान का फायदा हुआ है. वह जर्मनी के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. नीदरलैंड ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरा स्थान हासिल किया. इससे वह 12 पायदान की लंबी छलांग लगा कर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. मेजबान ब्राजील विश्व कप में चौथा स्थान ही हासिल कर पाया. इसका असर उसकी रैंकिंग पर भी पड़ा है. वह चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गया, लेकिन कोलंबिया चार पायदान ऊपर चौथे और बेल्जियम छह पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे. उरुग्वे भी एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर काबिज हो गया है. नीदरलैंड की तरह कोस्टारिका ने भी 12 पायदान की लंबी छलांग लगायी है और वह 16वें स्थान पर पहुंच गया है. फ्रांस सात पायदान के सुधार के साथ शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहा, लेकिन 2010 का चैंपियन स्पेन को पहले दौर में बाहर होने का नुकसान भुगतना पड़ा और वह सात स्थान नीचे आठवें नंबर पर खिसक गया.पहले दौर में बाहर होनेवाली एक अन्य टीम इग्लैंड 10 पायदान नीचे 20वें स्थान पर खिसक गया है. स्विट्जरलैंड शीर्ष 10 में शामिल है, लेकिन उसे तीन स्थान का नुकसान हुआ है और वह नौवें स्थान पर है. इस बीच भारत ने अपनी रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार किया है. भारत अब फीफा विश्व रैंकिंग में 151वें और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) के देशों में एक पायदान ऊपर 27वें स्थान पर पहुंच गया है. पिछले महीने भारत विश्व रैंकिंग में सात पायदान नीचे खिसक गया था. एशिया की केवल दो टीमें विश्व रैंकिंग में शीर्ष 50 में शामिल हैं. जापान अब ईरान को पीछे छोड़ कर एशिया में शीर्ष पर पहुंच गया है, लेकिन विश्व रैंकिंग में वह एक स्थान के फायदे के साथ 45वें स्थान पर है. ईरान को छह स्थान का नुकसान हुआ है और वह एशिया में दूसरे और विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर हैं. विश्व कप में भाग लेनेवाली एएफसी की दो अन्य टीमें दक्षिण कोरिया एक पायदान उपर 56वें और ऑस्ट्रेलिया 14 पायदान नीचे 76वें स्थान पर खिसक गया. एएफसी में शामिल देशों में ये दोनों टीमें क्रमश: चौथे और आठवें स्थान पर हैं. एशिया की सभी टीमें विश्व कप के पहले दौर में बाहर हो गयी थी.बॉक्स आइटमफोर्ब्स की सूची में रियाल मैड्रिड व बार्सिलोना शीर्ष परन्यू यॉर्क. स्पेन की टीम भले ही विश्व कप में निराशाजनक तरीके से बाहर हो गयी हो, लेकिन इसके फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना धन राशि कमाई के मामले में अब भी चैंपियन हैं, जिन्हें फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया की दो अमीर खेल फ्रेंचाइजी के रूप में शीर्ष पर रखा है. लगातार दूसरे वर्ष फोर्ब्स बिजनेस मैगजीन ने यूरोपीय चैंपियन रियाल मैड्रिड को नंबर एक खेल टीम के स्थान पर रखा है, जिसकी कीमत 3.44 अरब डॉलर है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसी क्लब के लिए खेलते हैं. वहीं लियोनल मेस्सी, नेमार और अब बदनाम लुईस सुआरेज का बार्सिलोना क्लब फोर्ब्स की इस सूची में दूसरे स्थान पर है, जिसकी कीमत 3.2 अरब डॉलर की है. इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड अपने लचर सत्र के बावजूद 2.81 अरब डॉलर राशि से तीसरे स्थान पर शामिल है. शीर्ष 10 में शामिल एक अन्य फुटबॉल क्लब जर्मन चैंपियन बायर्न म्यूनिख है, जिसकी मौजूदा कीमत 1.85 अरब डॉलर है और यह सातवें स्थान पर काबिज है. बाकी की शीर्ष 10 टीमें मेजर लीग बेसबाल और नेशनल फुटबॉल लीग की हैं. न्यूयार्क यांकीज चौथे नंबर पर है, जिसकी कीमत 2.5 अरब डॉलर है, जबकि 2.3 अरब डॉलर वाली डलास काउब्वॉज पांचवें स्थान पर है. एनएफएल की टीमों ने लगातार दूसरे साल इस सूची में 60 प्रतिशत स्थान हासिल किया है, शीर्ष 50 में उसकी 30 टीमें हैं. इस सूची में छह टीमें एमएलबी और चार एनबीए की हैं.बॉक्स आइटमरोमारियो ने की सीबीएफ में बदलाव की मांगरियो डि जिनेरियो. ब्राजील के महान फुटबॉलर से राजनेता बने रोमारियो ने विश्व कप खत्म होने के बाद बुधवार को ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) की आलोचना करते हुए शीर्ष स्तर पर बदलाव की मांग की. फीफा विश्व कप के दौरान पांच बार की चैंपियन ब्राजील टीम सेमीफाइनल में चैंपियन बनी जर्मनी से हार गयी थी. 1994 चैंपियन टीम के रोमारियो ने विश्व कप के दौरान कहा था कि कि खेल के अधिकारी भ्रष्ट हैं. रोमारियो ने फिर इसी तरह की टिप्पणी का दोहराव किया और कहा कि मार्को पोलो डेल नीरो अगले चार साल के लिए सीबीएफ की अगुवाई करेंगे. क्या आपको लगता है कि यह व्यक्ति बदलाव की देखरेख करने योग्य है? मुझे भरोसा है कि वह ऐसा करने योग्य नहीं है. डेल नीरो को पिछले साल सीबीएफ का अगला शीर्ष अधिकारी चुना गया था और वह अगले साल जोस मारिया मारिन की जगह लेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.