डुमिनी के अर्द्धशतक से द अफ्रीका के आठ विकेट पर 414 रन
एजेंसियां, गाले (श्रीलंका)जीन पाल डुमिनी के नाबाद 72 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक गुरुवार को यहां आठ विकेट पर 414 रन बनाये. बायें हाथ के इस बल्लेबाज डुमिनी ने पारी का संवारा. चाय के विश्राम के समय दूसरे छोर पर […]
एजेंसियां, गाले (श्रीलंका)जीन पाल डुमिनी के नाबाद 72 रन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक गुरुवार को यहां आठ विकेट पर 414 रन बनाये. बायें हाथ के इस बल्लेबाज डुमिनी ने पारी का संवारा. चाय के विश्राम के समय दूसरे छोर पर मोर्ने मोर्कल नौ रन पर खेल रहे थे. श्रीलंकाई गेंदबाजों को उमस भरी परिस्थितियों में काफी पसीना बहाना पड़ा. उन्हें लंच के बाद वर्नोन फिलैंडर (27) का विकेट मिला. उन्हें कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने पगबाधा आउट किया. बल्लेबाज ने तीसरे अंपायर का सहारा लिया, लेकिन हाक आई ने मैदानी अंपायर का फैसला सही करार दिया. फिलैंडर ने 96 गेंद खेली तथा डुमिनी के साथ आठवें विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की. डुमिनी ने गेंदबाजों का अच्छी तरह से सामना किया. उनकी शुरुआत धीमी रही, लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ अच्छे शाट जमाये. दक्षिण अफ्रीका ने सुबह पांच विकेट पर 268 रन से आगे खेलना शुरू किया. सुबह का सत्र क्विंटन डि काक के नाम पर रहा, जिन्होंने अपने कैरियर का पहला अर्द्धशतक जमाया. हम्बनटोटा ने तीसरे एकदिवसीय मैच में 128 रन बनानेवाले डि काक ने दिलरुवान परेरा की गेंद पर आउट होने से पहले 51 रन बनाये. नाइटवाचमैन डेल स्टेन ने तीन रन बनाये, लेकिन इससे वह टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने में सफल रहे. उन्हें सुरंगा लखमल ने बोल्ड किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.