एंडरसन ने तोड़ा ट्रूमैन का रिकॉर्ड

लंदन. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरू में ही भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट करके इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया. रवींद्र जडेजा के लिए कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने और धक्का देने के कारण चर्चा में चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:20 PM

लंदन. तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरू में ही भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आउट करके इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बनाया. रवींद्र जडेजा के लिए कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी करने और धक्का देने के कारण चर्चा में चल रहे इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज के नाम पर अब इंग्लिश सरजमीं पर 230 विकेट दर्ज हो गये हैं. उन्होंने हमवतन फ्रेड ट्रूमैन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड में 229 विकेट लिये थे. एंडरसन और ट्रूमैन के बाद इंग्लैंड की धरती पर सर्वाधिक विकेट लेनेवाले अन्य गेंदबाजों में इयान बाथम (226), बाब विलिस (176), एलेक बेडसर (167) और स्टुअर्ट ब्राड (158) शामिल हैं. किसी एक देश में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है, जिन्होंने अपनी सरजमीं पर 493 विकेट लिये. उनके बाद अनिल कुंबले (भारत में 350 विकेट) और शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया में 319 विकेट) का नंबर आता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version