22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली डायनामोज ने फेनूर्ड एफसी से करार किया

नयी दिल्ली. इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने गुरुवार को नीदरलैंड के फेनूर्ड एफसी के साथ करार दिया, जो टीम के संपूर्ण विकास में मदद करने के साथ ही इस लीग के पहले सत्र के लिए खिलाड़ी और तकनीकी स्टाफ भी उपलब्ध करायेगा. फ्रेंचाइजी के मालिक डेन के साथ करार के तहत फेनूर्ड […]

नयी दिल्ली. इंडियन सुपर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली डायनामोज ने गुरुवार को नीदरलैंड के फेनूर्ड एफसी के साथ करार दिया, जो टीम के संपूर्ण विकास में मदद करने के साथ ही इस लीग के पहले सत्र के लिए खिलाड़ी और तकनीकी स्टाफ भी उपलब्ध करायेगा. फ्रेंचाइजी के मालिक डेन के साथ करार के तहत फेनूर्ड दिल्ली की टीम के साथ इस खेल के अपने अनुभव को साझा करेगा. आगामी इंडियन सुपर लीग के लिए टीम को लांच करते हुए डेन नेटवर्क के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समीर मनचंदा ने कहा कि फुटबॉल दुनिया का सबसे बड़ा खेल है और अब यह भारत का अग्रणी खेल बनने वाला है. उम्मीद है कि दिल्ली डायनामोज सभी दिल्लीवासियों और क्षेत्र के फुटबॉल प्रेमियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा. उन्होंने कहा कि फेनूर्ड रोटरडम के साथ होने से हम विश्वस्तरीय टीम का गठन करेंगे, जो अपने कौशल से प्रेरित कर सकते हैं और हमारे शहर की उम्मीदों और अपेक्षाओं पर खरा उतर सकते हैं. हमारा सपना भारत को वैश्विक फुटबॉल तक और आखिर में फीफा विश्व कप में पहुंचाना है. फेनूर्ड फुटबॉल अकादमी को लगातार पांच साल तक नीदरलैंड में सर्वश्रेष्ठ आंका गया. सीआइइएस फुटबॉल अब्जर्वटोरी के अनुसार, फेनूर्ड इस साल के फीफा विश्व कप के लिए खिलाडि़यों के विकास के हिसाब से नंबर एक रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें