इटकी. कुरगी में सड़क दुर्घटना व पत्रकार का कैमरा तोड़े जाने को लेकर इटकी थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रभात खबर प्रतिनिधि सुबोध कुमार सिन्हा के बयान के पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सड़क जाम में शामिल भीड़ का फोटो खींचने के क्रम में 25-30 लोग लाठी-डंडा के साथ प्रेस प्रतिनिधियों की ओर दौड़े व कैमरा छीन कर सड़क पर पटक दिया. इस दौरान भीड़ में शामिल लोगों ने पत्रकार के साथ मारपीट भी की. वहां उपस्थित थाना प्रभारी ने श्री सिन्हा का बचाव किया. लोगों के उग्र रूप को देखते हुए अन्य पत्रकार भाग गये. इधर, सड़क दुर्घटना से संबंधित एक अन्य मामला दर्ज किया गया है. पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार व कैमरा तोड़े जाने की घटना का विभिन्न संगठनों ने निंदा की है. इटकी बुद्धिजीवी मंच ने गुरुवार को जिला प्रशासन को पत्र भेज कर मार्ग जाम की बढ़ रही प्रवृत्ति पर रोक लगाने की मांग की हैं. आजसू इटकी शाखा अध्यक्ष राज कुमार तिर्की, भाजपा इटकी मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर महतो व तृणमुल कांग्रेस पार्टी के इटकी प्रभारी सह कुरगी के मुखिया रमेश महली ने घटना की निंदा की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.