भारत के खिलाफ अतिरिक्त कार्रवाई कर सकता है ट्रंप प्रशासन, जानिये क्यों…?

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत को आगाह किया है कि वह ‘अनुचित’ व्यापार गतिविधियों को लेकर उसके खिलाफ कुछ ‘अतिरिक्त कार्रवाई’ कर सकता है. अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों के बीच इस मुद्दों पर कोई प्रगति नहीं हुई है, जिसकी वजह से उसे अतिरिक्त कार्रवाई जैसा कदम उठाना पड़ सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 5:10 PM

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने भारत को आगाह किया है कि वह ‘अनुचित’ व्यापार गतिविधियों को लेकर उसके खिलाफ कुछ ‘अतिरिक्त कार्रवाई’ कर सकता है. अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों के बीच इस मुद्दों पर कोई प्रगति नहीं हुई है, जिसकी वजह से उसे अतिरिक्त कार्रवाई जैसा कदम उठाना पड़ सकता है.

इसे भी देखें : अमेरिका-चीन के बीच बढ़ी जंग : डोनाल्ड ट्रंप ने 200 अरब डॉलर के आयात पर लगाया शुल्क

अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ने यह चेतावनी दी. कुछ दिन पहले ही अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत के साथ पांच जून से तरजीही व्यापार व्यवहार व्यवस्था समाप्त करने की घोषणा की थी. भारत अमेरिका के दशकों पुराने तरजीह प्रदान करने की सामान्य प्रणाली (जीएसपी) कार्यक्रम का लाभार्थी रहा है.

अमेरिकी संसद के आंकडों के अनुसार, इस कार्यक्रम की वजह से भारत ने 2017 में अमेरिका को 5.7 अरब डॉलर की शुल्क मुक्त वस्तुओं का निर्यात किया था. लाइटहाइजर ने बुधवार को कहा था कि हमने भारत को लेकर चिंता में काफी समय खर्च कर दिया है. भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था और यह आगे और बड़ी होगी. यह अमेरिका के किसानों और कंपनियों के लिए एक बड़ा अवसर है. यह कहने के बावजूद हमारी उनके साथ काफी समस्याएं हैं. हाल के महीनों में हमने यह मुद्दा उनके साथ उठाया है.

उनका यह बयान अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो की भारत यात्रा से पहले आया है. पॉम्पियो 25 से 27 जून तक भारत की यात्रा पर जा रहे हैं. लाइटहाइजर ने अमेरिकी संसद में कहा कि ट्रंप प्रशासन ने पिछले कुछ माह के दौरान जीएसपी की समीक्षा की है. उसके बाद राष्ट्रपति ने जीएसपी को वापस लेने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि हम इन मुद्दों पर कोई प्रगति नहीं कर सके हैं. कई महीनों तक इसका प्रयास किया गया, लेकिन कोई प्रगति नहीं हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version