15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीएलटी ने आरकॉम के लिए डेलायट के नानावती को समाधान पेशेवर किया नियुक्त

मुंबई : दिवाला न्यायाधिकरण ने शुक्रवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी दो अनुषंगी इकाइयों रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इंफ्राटेल के लिए डेलायट के अनीश नानावती को समाधान पेशेवर नियुक्त करने को मंजूरी दी. आरकॉम के अनुसार, वित्तीय कर्जदाताओं ने कंपनी तथा उसकी दो अनुषंगी इकाइयों पर 57,382 करोड़ रुपये के बकाए का दावा किया है. […]

मुंबई : दिवाला न्यायाधिकरण ने शुक्रवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी दो अनुषंगी इकाइयों रिलायंस टेलीकॉम और रिलायंस इंफ्राटेल के लिए डेलायट के अनीश नानावती को समाधान पेशेवर नियुक्त करने को मंजूरी दी. आरकॉम के अनुसार, वित्तीय कर्जदाताओं ने कंपनी तथा उसकी दो अनुषंगी इकाइयों पर 57,382 करोड़ रुपये के बकाए का दावा किया है.

इसे भी देखें : NCLT ने संपत्ति बिक्री से वसूली को लेकर आरकॉम के कर्जदाताओं को फटकार लगायी

कर्जदाताओं की समिति ने न्यायाधिकरण को सूचित किया कि सभी तीन कंपनियों ने आम सहमति से नानावती को समाधान पेशेवर के रूप में चुना. इसका कारण है कि तीनों कंपनियों के कारोबार की प्रकृति आपस में जुड़ी हुई है. न्यायाधिकरण ने समाधान पेशेवर को समाधान योजना के बारे में 23 जुलाई तक प्रगति रिपोर्ट देने को कहा. उसी दिन मामले की अगली सुनवाई होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें