100 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग
सिकिदिरी. ओरमांझी पारा शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को ओरमांझी पांचा स्कूल मैदान में हुई. बैठक में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति को त्रुटिपूर्ण बताया गया. नियुक्ति नियमावली में संशोधन करते हुए 100 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची जारी करने व मेधा सूची में कट ऑफ मार्क्स दर्शाने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा नियमावली में […]
सिकिदिरी. ओरमांझी पारा शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को ओरमांझी पांचा स्कूल मैदान में हुई. बैठक में प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति को त्रुटिपूर्ण बताया गया. नियुक्ति नियमावली में संशोधन करते हुए 100 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची जारी करने व मेधा सूची में कट ऑफ मार्क्स दर्शाने की मांग की गयी. वक्ताओं ने कहा कि मौजूदा नियमावली में अगर संशोधन नहीं किया गया, तो 70 प्रतिशत सीट खाली रह जायेगी. बैठक में जिप सदस्य वीणा देवी, रंजीत कुमार राम, विनोद कुमार, भुवनेश्वर महतो, कैलाश महतो, राम उरांव, कलावती देवी, रेखा देवी, फुलेंद्र गोप व मुकेश महतो सहित अन्य मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो ने की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.