आजसू नेता ने थाऩेदार पर लगाया मारपीट का आरोप

संवाददाता,रांची आजसू के महानगर संयोजक अभिषेक नायक ने बरियातू थाना प्रभारी विनोद कुमार पर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने एसएसपी व सिटी एसपी से लिखित शिकायत की है. अभिषेक नायक एदलहातू के रहनेवाले हैं. उनका कहना है कि 14 जुलाई की रात 11.30 बजे मेरे पड़ोसी वैरव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:21 PM

संवाददाता,रांची आजसू के महानगर संयोजक अभिषेक नायक ने बरियातू थाना प्रभारी विनोद कुमार पर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने एसएसपी व सिटी एसपी से लिखित शिकायत की है. अभिषेक नायक एदलहातू के रहनेवाले हैं. उनका कहना है कि 14 जुलाई की रात 11.30 बजे मेरे पड़ोसी वैरव प्रसाद के साथ उनके पुत्र का विवाद हुआ था. बरियातू पुलिस ने पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया था. 15 जुलाई को मैं थानेदार से बात करने गया था. थाना पहुंचते ही थाना प्रभारी ने गाली गलौज व मारपीट की. इधर, बरियातू थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है हाजत में बंद व्यक्ति से अभिषेक नायक बिना अनुमति के बातचीत कर रहे थे. किसी अनहोनी होने की आशंका को देखते हुए उन्हें वहां से हटने को कहा. गाली-गलौज व मारपीट का आरोप निराधार है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version