फोटो सुनील महाधर्मप्रांत के डायसिसन पुरोहितों का मिलन समारोह संवाददाता, रांची आरसी चर्च, रांची महाधर्मप्रांत के डायसिसन पुरोहितों का मिलन समारोह गुरुवार को एसडीसी में हुआ. इसमें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने पुरोहितों से दो नये ऑग्जीलरी बिशप रेव्ह थियोडोर मास्करेन्हास व रेव्ह तेलेस्फोर बिलुंग का परिचय कराया. इस अवसर पर कार्डिनल ने कहा कि चर्च के कार्यों के लिए युवाओं को आगे लाने की जरूरत है. चर्च बुलाहट को बढ़ावा दे. हमारा भविष्य इस पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि सिर्फ संख्या में बढ़ोतरी की बात नहीं है, बल्कि गुणवत्ता भी बेहतर करनी है. रेव्ह मास्करेन्हास व रेव्ह बिलुंग ने अपने अनुभव बांटे. कार्यक्रम का संचालन विकर जेनरल फादर इग्नेस टोपनो ने किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.