अक्तूबर में न करायें चुनाव: झापा

संवाददाता रांची झारखंड पार्टी ने अक्तूबर को चुनाव कराने की चर्चा को अव्यावहारिक बताया है. पार्टी के दीनबंधु लोहरा ने कहा कि उन दिनों कृषि कार्य जोर शोर से चलता है और 80 फीसदी मतदाता कृषि से जुड़े कार्यों में व्यस्त रहते हैं. इसके साथ ही सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले चुनाव कराना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:21 PM

संवाददाता रांची झारखंड पार्टी ने अक्तूबर को चुनाव कराने की चर्चा को अव्यावहारिक बताया है. पार्टी के दीनबंधु लोहरा ने कहा कि उन दिनों कृषि कार्य जोर शोर से चलता है और 80 फीसदी मतदाता कृषि से जुड़े कार्यों में व्यस्त रहते हैं. इसके साथ ही सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले चुनाव कराना लोकतंत्र का अपमान है. राज्य की आबादी के अनुपात में विधानसभा सीटें भी बढ़नी चाहिए. राज्य में स्थिर सरकार के लिए पार्टी ने केंद्र सरकार को विधानसभा सीटें 162 करने का प्र्रस्ताव दिया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version