उग्रवाद क्षेत्रों में तेजी से काम करें: सीएस
मुख्य सचिव ने की एसीए की बैठकवीडियो कांफ्रेसिंग से अफसरों को दिया निर्देशरांची : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने राज्य के उपायुक्तों से कहा है कि वे उग्रवाद प्रभावित जिलों में तेजी से काम करें. इसके क्रियान्वयन में किसी तरह की सुस्ती न बरतें. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लिए केंद्र से मिलनेवाली राशि को शत […]
मुख्य सचिव ने की एसीए की बैठकवीडियो कांफ्रेसिंग से अफसरों को दिया निर्देशरांची : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने राज्य के उपायुक्तों से कहा है कि वे उग्रवाद प्रभावित जिलों में तेजी से काम करें. इसके क्रियान्वयन में किसी तरह की सुस्ती न बरतें. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लिए केंद्र से मिलनेवाली राशि को शत प्रतिशत हासिल करें. मुख्य सचिव गुरुवार को एसीए (एडिशन सेंट्रल असिस्टेंस) को लेकर राज्य स्तरीय बैठक कर रहे थे. वहीं उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सारे आइएपी जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में वन सचिव के साथ ही पुलिस महानिदेशक व अन्य अफसर उपस्थित थे. मुख्य सचिव ने एसीए की समीक्षा की. इसके बाद उपायुक्तों से कहा कि वे योजनाओं का जल्द से जल्द चयन करें. राशि प्राप्त करने के लिए कार्य योजना तैयार करें. वहीं केंद्र से राशि लेकर उसका सही तरीके से खर्च करें. मुख्य सचिव ने उपयोगिता प्रमाण पत्र भी देने को कहा है. इसके अलावा एमआइएस को अपडेट करने को कहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.