मुख्य निर्वाचन आयुक्त 21 को आयेंगे रांची

-मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षावरीय संवाददाता रांचीमुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार, वीएस संपत 21 जुलाई को दिन के 2.45 बजे रांची पहुंचेंगे. इनके साथ दो निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रह्म व डॉ नसीम जैदी, उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, महानिदेशक अक्षय राउत व पीके दास भी आ रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:21 PM

-मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम व आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षावरीय संवाददाता रांचीमुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार, वीएस संपत 21 जुलाई को दिन के 2.45 बजे रांची पहुंचेंगे. इनके साथ दो निर्वाचन आयुक्त एचएस ब्रह्म व डॉ नसीम जैदी, उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा, महानिदेशक अक्षय राउत व पीके दास भी आ रहे हैं. रांची पहुंचते ही वे सारे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया व राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त सारे पदाधिकारियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम व आगामी राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. मतदाता पुनरीक्षण 22 जुलाई को सारे प्रमंडल आयुक्तों, उपायुक्तों, आइजी, डीआइजी व एसपी के साथ भी बैठक करेंगे. बैठक एटीआइ सभागार में होगी.कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:21 जुलाई:शाम 4.30 बजे से 6 बजे: सारे राजनीतिक दलों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक.शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.22 जुलाई:सुबह 10 बजे से 2 बजे तक: प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों, आइजी, डीआइजी व सारे एसपी के साथ बैठकदिन के 3.30 बजे से 4.00 बजे: मुख्य सचिव व डीजीपी के साथ बैठकशाम 4.00 बजे से 4.45 बजे: मीडिया से बातचीत करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version