रांची. चिकित्सकों को निष्कासित किये जाने के विरोध में गुरुनानक अस्पताल के सारे चिकित्सक गुरुवार को हड़ताल पर रहे. किसी नये मरीजों को नहीं देखा गया. केवल भरती मरीजों का ही इलाज हुआ. गुरुनानक अस्पताल में विभिन्न विभागों में लगभग 40 चिकित्सक कार्यरत हैं. अस्पताल में कोई नये मरीज की भरती नहीं ली गयी. ज्ञात हो कि गुरुनानक अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन चिकित्सकों को हटा दिया था; इनमें डॉ नीरज, डॉ सुशील व डॉ एके वैद्य शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.