सफलता. दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति के साथ मोदी की बैठक में बनी सहमति
अगला इब्सा सम्मेलन भारत में2015 में होना है सम्मेलन, तारीख की घोषणा विचार-विमर्श के बादएजेंसियां, ब्राजीलियाभारत इब्सा (भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका) का आगामी शिखर सम्मेलन अगले साल नयी दिल्ली में आयोजित करेगा ताकि ब्रिक्स के साथ-साथ इस मंच को भी पर्याप्त महत्व प्रदान किया जा सके. इब्सा के तीनों देश ब्रिक्स के भी सदस्य हैं. […]
अगला इब्सा सम्मेलन भारत में2015 में होना है सम्मेलन, तारीख की घोषणा विचार-विमर्श के बादएजेंसियां, ब्राजीलियाभारत इब्सा (भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका) का आगामी शिखर सम्मेलन अगले साल नयी दिल्ली में आयोजित करेगा ताकि ब्रिक्स के साथ-साथ इस मंच को भी पर्याप्त महत्व प्रदान किया जा सके. इब्सा के तीनों देश ब्रिक्स के भी सदस्य हैं. इस बैठक के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के साथ बुधवार को हुई बैठक के दौरान सहमति बनी. ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के मौके पर दक्षिण अमेरिकी नेताओं के साथ मुलाकात के कार्यक्रम में दोनों नेताओं की यह बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने एक ऐसे मंच के तौर पर इब्सा के महत्व को स्वीकार किया जिसके सदस्य देशों में लंबे समय से लोकतंत्र स्थापित है और जो अंतरराष्ट्रीय एजेंडा के राजनीतिक एवं आर्थिक प्रभाववाले विभिन्न मामलों पर समान विचार रखते हैं. विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम क्षेत्र) दिनकर खुल्लर ने प्रधानमंत्री के साथ भारत वापस लौट रहे संवाददाताओं से कहा कि एक-दूसरे से परामर्श कर इब्सा सम्मेलन की तारीख तय की जायेगी.आइएएफ की बैठक दिल्ली मेंबैठक में इस साल दिल्ली में दिसंबर में आइएएफ की बैठक करने का फैसला भी किया गया. बैठक के दौरान राष्ट्रपति जुमा ने दक्षिण अफ्रीका और भारत पुराने संबंध और अपने देश में महात्मा गांधी के प्रति सम्मान के बारे में बात की. मोदी ने भी रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला के प्रति भारत के लोगों के मन में प्यार की बात की. जुमा ने कहा कि दोनों देशों के बीच गहरा मेल-जोल है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में 15 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं. विश्व में डरबन वह स्थान है जहां भारत के बाहर रह रहे भारतीयों की संख्या सबसे अधिक है.द अमेरिकी देशों से सहयोग का वादाब्रिक्स विकास बैंक के चालू होने से सहयोग के नये अवसर उत्पन्न होंगेप्रधानमंत्री ने कहा है कि भारत प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर लातीन अमेरिकी देशों के साथ पहले से भी ज्यादा घनिष्टतापूर्ण सहयोग करेगा और इसमें भौगोलिक दूरी आड़े नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि नये ब्रिक्स विकास बैंक के चालू होने से इस क्षेत्र के साथ सहयोग के नये अवसर उत्पन्न होंगे. उन्होंने दक्षिण अमेरिकी देशों के नेताओं से कहा, ‘मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि भारत दक्षिण अफ्रीका के साथ हर स्तर पर पहले से और अधिक घनिष्टता के साथ मिल कर काम करेगा. चाहे वह द्विपक्षीय स्तर हो, ब्रिक्स के सदस्य के तौर पर हो, जी-77 समूह में हो या अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो.’ ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर अर्जेंटीना, वेनीजुएला, इक्वाडोर, कोलंबिया, पेरु, उरुग्वे, पैरागवे समेत दक्षिण अमेरिकी देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया था.सहयोग के दरवाजे खुलेंगेमोदी ने कहा, ‘हमारी चर्चा से ब्रिक्स और दक्षिण अमेरिका के बीच भागीदारी के लिए नये विचार सामने आयेंगे. ब्रिक्स देशों ने नया विकास बैंक स्थापित करने का निर्णय कर इस विषय में एक नया अध्याय शुरू कर दिया है. इससे सहयोग के नये मौके खुलेंगे.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षिण अमेरिकी क्षेत्र में भारतीय निवेशकों की उपस्थिति बढ़ी है, पर अभी यह क्षमता से कम है. दक्षिण अफ्रीका में विशाल संभावनाएं हैं. ‘दक्षिण अफ्रीका में संसाधनों और प्रतिभा की प्रचुरता है.मिलकर काम करने की जरूरतप्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम सभी साझी आकांक्षाओं और साझी चुनौतियों से बंधे हैं. एक दूसरे की सफलता से हमारी हमारी सफलता जुड़ी है. अवसरों के लिए दूसरी कोई बाधा नहीं है.’ तेज वृद्धि एवं संपन्नता बढ़ाने के नये आयामों की तलाश, गरीबी की समस्या के समाधान और पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के अच्छी तरह इस्तेमाल के लिए देशों को मिलजुल कर काम करने की जरूरत है.कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की पेशकशमोदी ने कहा, भारत ने कृषि, बागवानी, आपदा प्रबंधन, संचार और कानून के क्षेत्र में दक्षिण अमेरिकी देशों में अपने विशेषज्ञ नियुक्त किये हैं. हम नवीन ऊर्जा के क्षेत्र में भी मिलकर काम कर रहे हैं.’ भारत ने टेली-मेडिसीन, टेली शिक्षा और ई-गवर्नेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की भी पेशकश की. ‘हम मौसम अनुमान, मानचित्रण और आपदा प्रबंधन के लिए अपनी अंतरिक्ष क्षमताओं का भी विस्तार कर रहे हैं. मैं आने वाले दिनों में भारत और दक्षिण अमेरिका के बीच सभी क्षेत्रों में और गहन स्तर पर संबंध बनने की उम्मीद करता हूं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.