विधानसभा कर्मचारी के आवास पर हमला, तीन गिरफ्तार

विरोध में विधानसभा में कर्मचारियों ने किया दो घंटे तक काम बंद विधानसभा अध्यक्ष ने डीजीपी के साथ की बैठक रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू, साइट फोर स्थित क्वार्टर नंबर बी-2313 निवासी विधानसभा के कर्मचारी चंद्रेश्वर यादव के घर पर बुधवार की देर रात कुछ लोगों ने पथराव किया. घटना को लेकर चंद्रेश्वर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:22 PM

विरोध में विधानसभा में कर्मचारियों ने किया दो घंटे तक काम बंद विधानसभा अध्यक्ष ने डीजीपी के साथ की बैठक रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू, साइट फोर स्थित क्वार्टर नंबर बी-2313 निवासी विधानसभा के कर्मचारी चंद्रेश्वर यादव के घर पर बुधवार की देर रात कुछ लोगों ने पथराव किया. घटना को लेकर चंद्रेश्वर यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हमले का आरोप उन्होंने विक्रांत सिंह, चंदन शर्मा, रेणुका सिंह और 20 अज्ञात लोगों पर लगाया है. चंद्रेश्वर यादव के अनुसार हमले के दौरान विक्रांत सिंह और चंदन शर्मा हाथ में रिवाल्वर लिये हुए थे.इधर, घटना को लेकर केस दर्ज किये जाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तब चंद्रेश्वर यादव गुरुवार को विधानसभा पहुंचे और मामले की जानकारी सहयोगियों को दी. इसके बाद विधानसभा के सभी कर्मचारियों ने करीब दो घंटे के लिए काम बंद कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष को दी जानकारीबाद में मामले की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता को मिली. उसके बाद चंद्रेश्वर यादव ने घटना की जानकारी उन्हें दी. चंद्रेश्वर यादव ने उन्हें बताया कि उन्हें जो सरकारी आवास आवंटित है, उस पर पहले अवैध कब्जा था. जब वे आवास में शिफ्ट हुए, तो आवास खाली करने के लिए धमकी दी जाने लगी. इसकी सूचना वे गत दो जून को जगन्नाथपुर थाना में दे चुके हैं. इसके बावजूद आवास खाली करने को लेकर उन पर बुधवार की रात हमला किया गया. हमला करने के तीन आरोपी गिरफ्तारमामले पर गंभीरता बरतते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने डीजीपी राजीव कुमार, आइजी एमएस भाटिया, डीआइजी प्रवीण सिंह, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे के साथ तुरंत बैठक की और कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक के बाद डीजीपी के निर्देश पर हटिया डीएसपी निशा मुर्मू ने हमला करनेवालों को गिरफ्तार किया. जगन्नाथपुर थानेदार रतन कुमार ने पहले विक्रांत सिंह और चंदन शर्मा को गिरफ्तार किया. इसके बाद रेणुका सिंह को गिरफ्तार किया गया. विक्रांत सिंह रेणुका सिंह का पुत्र है.हमला नहीं किया : रेणुका सिंहगिरफ्तार रेणुका सिंह के अनुसार वह निर्दोष है. आवास पहले उसके नाम पर आवंटित था, इसलिए वह पहले आवास में रहती थी, लेकिन वर्तमान में वह सिंह मोड़ स्थित एक फ्लैट में रहती है. आवास में उसके कुछ सामान रखे हुए हैं, जिसे चंद्रेश्वर यादव लाने नहीं देते हैं. इसी वजह से विवाद चल रहा है. उसने या उनके बेटे ने कोई हमला नहीं किया है. अवैध कब्जा वाले आवास को खाली कराने का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध कब्जा से संबंधित सभी आवासों को जल्द से जल्द खाली कराया जाये. उल्लेखनीय है कि हाल ही में विधानसभा पुल में 40 आवासों का आवंटन किया गया है, लेकिन कुछ में पूर्व में अवैध रूप से कब्जा होने की शिकायत सामने आयी है. हालांकि कुछ आवासों को जिला प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा से मुक्त कराया जा चुका है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version