कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए निगरानी ने नोटिस भेजा

हजारीबाग और बोकारो के एसपी से लेकर थानेदार को भेजा गया नोटिस रांची: निगरानी ने अवैध कोयला तस्करी मामले में एसपी से लेकर थानेदार तक से पूछताछ करेगी. इसके लिए एसपी से लेकर थानेदार तक को नोटिस भेजा गया है. जिन्हें नोटिस भेजा गया है, उनमें वर्ष 2011 से लेकर 2013 के बीच हजारीबाग और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 5:22 PM

हजारीबाग और बोकारो के एसपी से लेकर थानेदार को भेजा गया नोटिस रांची: निगरानी ने अवैध कोयला तस्करी मामले में एसपी से लेकर थानेदार तक से पूछताछ करेगी. इसके लिए एसपी से लेकर थानेदार तक को नोटिस भेजा गया है. जिन्हें नोटिस भेजा गया है, उनमें वर्ष 2011 से लेकर 2013 के बीच हजारीबाग और बोकारो में पदस्थापित एसपी से लेकर, डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदार शामिल हैं. नोटिस भेज कर सभी को पूछताछ के लिए निगरानी ब्यूरो में बुलाया गया है. इस बात की पुष्टि जांच अधिकारी और निगरानी डीएसपी बीबी तिर्की ने की है. उन्होंने एसपी से लेकर सभी थानेदारों को नोटिस भेज गया है. कुछ लोगों को नोटिस का तामिला भी करवा दिया गया है, जबकि कुछ को किया जाना बाकी है. सभी से कोयल तस्करी मामले में अलग- अलग पूछताछ होगी. निगरानी के वरीय अधिकारियों के अनुसार डीएसपी को काफी पहले निर्देश दिया था कि वे मामले में शामिल लोगों को नोटिस भेज कर पूछताछ करें. इसके बाद डीएसपी ने हजारीबाग और बोकारो एसपी से 2011 से लेकर 2013 के बीच पदस्थापित रहे पुलिस अफसरों की सूची मांगी थी. अधिकारियों के अनुसार बोकारो से पुलिस अफसरों की सूची मिली चुकी है, जिसके बाद डीएसपी ने नोटिस भेजने की कार्रवाई शुरू की है. उल्लेखनीय है कि निगरानी मुख्यमंत्री के निदेश पर कोयला तस्करी मामले की जांच कर ही है. मामले में जांच की जिम्मेवारी डीएसपी बीबी तिर्की को मिली है. जांच के दौरान डीएसपी पूर्व में रामगढ़ के एक डिपो में छापेमारी कर अवैध कोयला भी बरामद कर चुके हैं, जिसे लेकर उन्होंने थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version