वेतन बढ़ाने की भी मांग रखीनियुक्ति का मांगा अधिकाररांची: रांची नगर निगम के पार्षद अब अपने मनपसंद लोगों को सुपरवाइजर के पद पर बहाल करने की तैयारी में है. इसके लिए निगम के अधिकारियों पर पार्षद दबाव बनाने की कोशिश में हैं. निगम के गत 10 जुलाई को बोर्ड की बैठक में पार्षदों ने एक सूर में निगम अधिकारियों से कहा कि निगम की ओर से उपलब्ध कराये गये सुपरवाइजर काम नहीं करते है. वे अपने पसंद से सुपरवाइजर को बहाल करेंगे. वेतन बढ़ाने का दिया दबाव: पार्षदों ने निगम अधिकारियों पर यह दबाव भी बनाया कि वर्तमान में सुपरवाइजरों को बहुत कम वेतन (7500 रुपये) मिलता है, इसलिए इनके वेतन भी बढ़ाये जायें. यहां एक बात गौर करनेवाली है कि पार्षदों ने यह मांग अपने द्वारा बहाल करनेवाले सुपरवाइजरों के लिए किया है न कि पूर्व से काम करने वाले सुपरवाइजरों के लिए. लैपटॉप और वेतन बढ़ाने की भी मांग की: पार्षदों ने निगम अधिकारियों के समक्ष यह मांग भी रखी है कि आज इंटरनेट का जमाना है. हर आदमी सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय है. इसके लिए हर पार्षद को लैपटॉप उपलब्ध कराया जाये. वर्तमान में पार्षदों को मिलनेवाला तनख्वाह (सात हजार)भी बहुत कम है, इसलिए इसे भी बढ़ाया जाये. क्या कहते हैं पार्षद: इसमें गलत क्या है. विधायक-सांसद अपनी मरजी से दर्जनों कर्मचारियों को बहाल करते हैं, उन्हें आवास समेत कई तरह की सुविधा मिलती है. पार्षद यदि अपने पसंद से एक सुपरवाइजर रखते हैं, तो उसमें गलत क्या है.ओमप्रकाश, पार्षद वार्ड संख्या 30आजकल जनता सोशल नेटवर्किंग साइट पर सक्रिय है. यहां भी लोगों के द्वारा अपनी समस्याएं रखी जाती है. इसलिए पार्षदों को भी लैपटॉप मिलना चाहिए. इससे जनता की समस्याओं को निबटारा करने में सुविधा होगी.अरुण कुमार झा पार्षद वार्ड नं 37
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.